Last Updated:
Cooling trick Indian innovation : सोशल मीडिया पर एक अनोखा देसी जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसमें एक एयर कंडीशनर को इस तरह फिट किया गया है कि वह दो कमरों को एक साथ ठंडा करता है. वीडियो में दिखाया गया है कि दो कमरों…और पढ़ें

इंस्टाग्राम वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल
- एक एसी से दो कमरों को ठंडा करने की तरकीब
- नेटिज़न्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए
लखनऊ. सोशल मीडिया पर एक देसी जुगाड़ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक एयर कंडीशनर की मदद से दो कमरों को ठंडा करने की अनोखी तरकीब दिखाई गई है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और इसे शेयर करते हुए पोस्ट करने वाले ने मजाक में लिखा है – “इसे शेयर मत करना”, लेकिन लोगों ने उनकी एक न मानी. वीडियो को न सिर्फ लाइक किया जा रहा है, बल्कि तेजी से शेयर भी किया जा रहा है. हालांकि, News18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इतना ज़रूर है कि देसी जुगाड़ की यह सोच सोशल मीडिया पर लोगों को खूब लुभा रही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि दो कमरों के बीच की साझा दीवार में एक हिस्सा काटकर एक एसी यूनिट इस तरह लगाया गया है कि वह दोनों कमरों में ठंडी हवा पहुँचा रहा है. यह जुगाड़ लोगों को काफी दिलचस्प लग रहा है और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इसे देखने और उस पर कमेंट्स करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.वीडियो में मौजूद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कमेंट्री करते हुए कहा कि एक एसी से दो कमरों का मजा लिया जा रहा है, यानी “डबल मज़ा, एक खर्चा”. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह जुगाड़ किस शहर में किया गया है और यह भी कि इसे कब और किसने तैयार किया.
Leave a Comment