ओह भाईसाहब! रिश्तेदारों को बांट आया कार्ड, पढ़ते ही मेहमानों के उड़े होश, शादी में दिखा ऐसा नजारा

Last Updated:

Indore Viral News: इंदौर में एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है. दूल्हे ने इस कार्ड में ऐसी अनोखी और दिल को छू लेने वाली बात लिखवाई है कि उसे पढ़ते ही सब तारीफ कर रहे हैं. वहीं शादी वाले दिन भी खास नजारा देखने…और पढ़ें

ओह भाईसाहब! रिश्तेदारों को बांट आया कार्ड, पढ़ते ही मेहमानों के उड़े होश

एमपी में शादी और शादी का कार्ड वायरल.

हाइलाइट्स

  • इंदौर में शादी का कार्ड वायरल, पर्यावरण बचाने का संदेश.
  • हिमांशु मालवीय ने शादी में पेड़ लगाने का संदेश दिया.

इंदौर (मिथिलेश गुप्ता): शादी का सीजन चल रहा है. हर तरफ शहनाइयां गूंज रही है. शादी के इस सीजन में लोग अपनी तरह से शादियों को यादगार और खास बनाने की कोशिश करते हैं. इसी कोशिश के तहत इंदौर में रहने वाले एक दूल्हे ने भी समाज को खास संदेश देने की कोशिश की. अपनी शादी के कार्ड में ऐसा संदेश छपवाया कि लोगों का दिल खुश हो गया. सभी इस संदेश की तारीफ कर रहे हैं. वहीं मेहंदी की डिजाइन से लेकर शादी तक सबकुछ अलग रहा. अब ये शादी चर्चा का विषय बन गई है.

यह है खास 
इंदौर में रहने वाले हिमांशु मालवीय ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अलग तरह की शादी की, युवक ने अपनी शादी की सभी रस्मों को प्रकृति को समर्पित किया. शादी के कार्ड से लेकर मंडप के फेरे तक पेड़ लगाने और प्रकृति बचाने का संदेश दिया गया. युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम से खुद को प्रेरित बताया. युवक की इस अनूठी शादी में प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी प्रकृति के रंग से जुड़े कपड़े पहन कर पहुंचे और नवदंपति को शुभकामनाएं दीं.

मंत्र पढ़ रहा था पंडित, होने वाले थे 7 फेरे, तभी दूल्हे ने दुल्हन से कहा- टॉयलेट जाना है, फिर नहीं हुई शादी

पिछले साल बना था रिकॉर्ड
दरअसल पिछले साल इंदौर में 51 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था और इस अभियान की तारीफ खुद नरेंद्र मोदी ने की थी. इसी से प्रेरित होकर इंदौर के हिमांशु ने अपनी शादी में पर्यावरण बचाने का संदेश देने का सोचा और उसके बाद अपनी शादी की तैयारी शुरू की.

शादी के कार्ड में भी हिमांशु ने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र किया. उसके बाद शादी में आने वाले हर मेहमान को एक पेड़ भी उपहार में दिया. नव दंपति ने फेरे के समय लिए जाने वाले वचनों में यह वचन भी लिया की वे पेड़-पौधों की देखभाल करेंगे और हर साल अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर पेड़ लगाएंगे.

मंत्री जी भी हुए शामिल
हिमांशु की इस मुहीम में खुद प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खुद प्रकृति से जुड़े हरे रंग के कपड़े पहन कर शादी में पहुंचे और नव दंपति को शुभकामनाए दीं. इस शादी का वीडियो खुद हिमांशु ने जारी किया, जिसमें पेड़ बचाने और लगाने का संदेश था.

homemadhya-pradesh

ओह भाईसाहब! रिश्तेदारों को बांट आया कार्ड, पढ़ते ही मेहमानों के उड़े होश

Related Content

सुहागन ने लगाया ऐसा सिंदूर, देखते ही अमर हो गया पति! लोगों की छूट गई हंसी

security guard kicked out woman her girlfriend ladies washroom hotel she looked like man asked proof of gender usa weird news – होटल के वॉशरूम में गर्लफ्रेंड के साथ थी लड़की, अचानक घुस आया गार्ड, लेडीज टॉयलेट से निकालने लगा बाहर!

Anokhi Shadi| Bihar News| the groom ran away from the wedding before Sindoordaan: मंत्र पढ़ रहा था पंडित, होने वाले थे 7 फेरे, तभी दूल्हे ने दुल्हन से कहा- टॉयलेट जाना है, फिर नहीं हुई शादी

Leave a Comment