सुहागन ने लगाया ऐसा सिंदूर, देखते ही अमर हो गया पति! लोगों की छूट गई हंसी

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक बिहारी दुल्हन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पति की लंबी उम्र के लिए लगाया जाने वाला सिंदूर इस महिला ने कुछ ऐसे लगाया कि सबके सब हैरान रह गए.

सुहागन ने लगाया ऐसा सिंदूर, देखते ही अमर हो गया पति! लोगों की छूट गई हंसी

सिंदूर लगाने के अनोखे स्टाइल ने किया वायरल (इमेज- फाइल फोटो)

भारत में इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ना सिर्फ शहर के लोगो पर इंस्टाग्राम और फेसबुक का भूत सवार है बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी इसका नशा लोगों को गिरफ्त में ले चुका है. जब से मोनेटाइजेशन हुआ है, तबसे गांवों में भी लोग ऐसे कंटेंट क्रिएट करने की जुगाड़ में लगे रहते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा इनकम हो पाए. इसी कड़ी में एक बिहारी दुल्हन ने अपने कमरे से ही ऐसा रील बनाकर शेयर किया कि सब देखते रह गए.

वायरल हो रहे इस रील में एक महिला ने भोजपुरी गाने पर होंठ हिलाए. लेकिन वीडियो वायरल हुआ किसी और ही कारण से. हिंदू धर्म में शादीशुदा महिला पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती है. लेकिन इस वीडियो में महिला ने जिस स्टाइल का सिंदूर लगाया, उसने सबको हैरान कर दिया. चैलेंज है कि आपने अभी तक ऐसे सिन्दूर लगाए किसी को नहीं देखा होगा.

उम्र बढ़ाने का ऐसा जुगाड़
अगर सिंदूर का पति की लंबी उम्र से संबंध होता है तो इस महिला ने अपने पति को सात अमर कर दिया. आमतौर पर महिला अपने बालों के बीच से मांग निकालते हुए उसमें सिंदूर भरती है. लेकिन यहां महिला ने एक-दो नहीं, अपने बालों में कई पार्टीशन बनाकर सबमें ही सिंदूर भर लिया. ऐसा लग रहा था जैसे वो अपने पति की उम्र को लंबा नहीं करना चाहती. वो चाहती है कि उसका पति अमर हो जाए.

Related Content

A silent burden: Thalassaemia patients in Karnataka battle disease with hope and hardship

ब्वॉयज हॉस्टल के बाहर लगा ऐसा पोस्टर, धड़ाधड़ आने लगे लड़के, रुम के लिए हो गई मारामारी!

this venomous creature can make you millionaire : 85 करोड़ का मालिक बना सकता है ये जीव! होता है घरों के आसपास

Leave a Comment