3 देशों में 3 बीवियां, सबके साथ ज्वाइंट बैंक अकाउंट, पूरी मौज ले रहा था शख्स, फिर यूं खुल गई पोल!

Last Updated:

शख्स ने अपनी चालाकी से एक वक्त में तीन महिलाओं को बेवकूफ बना दिया. तीन अलग-अलग देशों में बैठी हुई महिलाओं को अंदाज़ा भी नहीं था कि उनकी शादी एक ही आदमी से हुई है.

3 देशों में 3 बीवियां, सबके साथ ज्वाइंट बैंक अकाउंट, फिर यूं खुल गई पोल!

शख्स ने तीन देशों में कीं तीन शादियां.

शादी का रिश्ता ऐसा होता है, जो विश्वास की नींव पर टिका हुआ होता है. दो लोग इस रिश्ते में यही सोचकर आते हैं कि ये लंबा और भरोसेमंद होगा. हालांकि इनकार इससे नहीं किया जा सकता है कि ये किस्मत का भी खेल है. तभी तो शादियां कई बार धोखे की वजह से टूट भी जाती हैं. एक ऐसे ही धोखेबाज़ आदमी ने शादी को खेल बना दिया.

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक शख्स ने अलग ही खेल खेला, जिसमें वो बाद में खुद ही फंस गया. इस आदमी ने डेटिंग ऐप्स का फायदा उठाकर तीन-तीन महिलाओं को बेवकूफ बनाया. हेनी बेत्से जूनियर नाम के इस आदमी ने कुल तीन देशों में तीन शादियां कीं और इन तीनों महिलाओं को ये नहीं पता था कि वो पहले से शादीशुदा है.

तलाकशुदा महिलाओं से की शादी
हेनरी नाम के इस धोखेबाज़ आदमी ने डेटिंग प्लेटफॉर्म्स का सहारा लिया. उसने अपने प्रोफाइल में लिखा कि वो एक ज़िम्मेदार और आकर्षक आदमी है, जो सेटल होना चाहता है. उसे एक सुंदर महिला चाहिए, जो ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव समझती हो, विश्वसनीय हो और किसी तरह का खेल न खेले. उसकी मुलाकात सबसे पहले टोन्या बेत्स्ये नाम की महिला से साल 2020 में हुई. उन्होंने शादी कर ली और हेनरी के कहने पर दोनों ने ज्वाइंट अकाउंट खोल लिया. इसके बाद हेनरी ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए. इसके दो साल बाद फरवरी, 2022 में उसकी मुलाकात ब्रैंडी बेत्से नाम की महिला से हुई और दोनों ने शादी कर ली.

तीसरी शादी के बाद खुला रहस्य
इसी साल नवंबर महीने में हेनरी की मुलाकात मिशेल नाम की महिला से हुई और नवंबर, 2022 में उसने उससे भी शादी कर ली. इसी बीच हेनरी की पहली पत्नी टोन्या को रिश्ते में कुछ अजीब लगा, तो उसने अपने पति का नाम अलग-अलग देशों में सर्च करना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसे ब्रैंडी और मिशेल के बारे में पता चला. जब मामले की जांच-पड़ताल शुरू हुई तो सारा कच्चा चिट्ठा खुल गया. हेनरी के खिलाफ टोन्या ने रिपोर्ट फाइल की और तलाक भी ले लिया, जबकि बाकी दो महिलाओं की शादी खत्म करने का प्रोसेस चल रहा है.

homeajab-gajab

3 देशों में 3 बीवियां, सबके साथ ज्वाइंट बैंक अकाउंट, फिर यूं खुल गई पोल!

Related Content

Who let the dogs out?

भला कोई ऐसे पीटता है? उज्जैन टोल बूथ का Viral Video देख आप भी भड़केंगे! महिलाओं को भी नहीं बख्शा

Special prayers held in Maridimamba temple of Vizianagaram for Nation’s well-being

Leave a Comment