Abandoned ghost Island with human bones and coffin: भुतहे द्वीप का डरावना इतिहास.

Last Updated:

18वीं से 19वीं सदी के बीच इस द्वीप में कुछ ऐसा हुआ, जिसके सबूत आज भी यहां जगह-जगह पर बिखरे हुए हैं. इनकी तस्वीरें किसी की भी रातों की नींदें उड़ाने के लिए काफी हैं. जिस तरह पत्थर बिखरे रहते हैं, वैसे यहां इंसान…और पढ़ें

कंकालों का द्वीप, जहां हैं हड्डियां ही हड्डियां, बिखरे पड़े हैं दांत!

कंकालों और हड्डियों से भरा द्वीप. (Credit- Canva)

दुनिया में बहुत सी अलग-अलग जगहें हैं और उनका अपनी-अपनी खासियत है. कुछ जगहें इसलिए मशहूर हैं क्योंकि वो बहुत खूबसूरत हैं और कुछ जगहें इसलिए जानी जाती हैं क्योंकि वहां का इतिहास काफी रोचक होता है. आज एक ऐसी जगह के बारे में आपको हम बताएंगे, जहां का इतिहास इतना डरावना है कि सामान्य आदमी का दिमाग हिल सकता है.

18वीं से 19वीं सदी के बीच इस द्वीप में कुछ ऐसा हुआ, जिसके सबूत आज भी यहां जगह-जगह पर बिखरे हुए हैं. इनकी तस्वीरें किसी की भी रातों की नींदें उड़ाने के लिए काफी हैं. जिस तरह पत्थर बिखरे रहते हैं, वैसे यहां इंसानों की हड्डियां और दांत बिखरे हैं. यही वजह है कि इसे डेडमैंस आइलैंड यानि मुर्दों का द्वीप कहा जाता है.

कंकालों का द्वीप बन गई है जगह
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 200 सालों में इस जगह पर कोई भी नहीं गया है क्योंकि यहां कंकालों, हड्डियों और इंसानी अवशेषों के अलावा कुछ भी नहीं है. लंदन से 40 मील की दूरी पर मौजूद इस भुतहे द्वीप में कैदियों को दफनाया जाता था. यहां पर 200 सालों तक कैदियों के जहाज़ आते थे और उन्हें यहीं मरने के लिए छोड़ दिया जाता था. उनके शरीर धीरे-धीरे यहीं खत्म हुए, जिनकी हड्डियां और दांत बिखरे मिलते हैं. जो ताबूत आए, वे कई जगह खुले ही पड़े हैं.

तस्वीरें सोने तक नहीं देंगी
साल 2017 में बीबीसी ने स्पेशल परमिशन के तहत यहां एंट्री थी. उसकी प्रेज़ेंटर नताली ग्राहम ने इस द्वीप को देखते ही कहा था ये बेहद अजीब है और उसे कल्पना भी नहीं थी कि धरती पर ऐसा नज़ारा भी कहीं दिख सकता है. अब वो ये तस्वीर भूल नहीं पाएंगी. वहीं उनके साथ ने कहा कि ये किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था, जहां हड्डियां और ताबूत ही थे. इसके बारे में कई कहानियां हैं. कुछ लोग कहते हैं कि यहां सिर्फ मुर्दों का राज चलता है या फिर यहां दानवों ने आकर लोगों को खा लिया और उनका दिमाग ले लिया. हालांकि इतिहास यही कहता है कि यहां 200 साल तक कैदी रखे गए, तैरती हुई जहाज़ों में उन्हें रखा जाता था. इनमें पॉकेटमार बच्चे तक शामिल थे, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाया जाता था. जो बीमार हुए वे जहाज़ के डेक में ही मर जाते थे. उन्हें यही मुर्दों के आइलैंड में दफना दिया जाता था.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeajab-gajab

कंकालों का द्वीप, जहां हैं हड्डियां ही हड्डियां, बिखरे पड़े हैं दांत!

Related Content

40-day ‘Fun Fair Exhibition’ at Dasara grounds to begin on Friday

cameraman fell on dustbin recording bride entry in wedding funny viral video shaadi ka video – भरी महफिल में शर्मिंदा हुआ कैमरामैन, शादी में दुल्हन की एंट्री का बना रहा था वीडियो, तभी हो गया हादसा!

Events to be held during summer festival season in the Nilgiris announced

Leave a Comment