cameraman fell on dustbin recording bride entry in wedding funny viral video shaadi ka video – भरी महफिल में शर्मिंदा हुआ कैमरामैन, शादी में दुल्हन की एंट्री का बना रहा था वीडियो, तभी हो गया हादसा!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @dsg.dev.yt पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक हैरान करने वाला, मगर मजेदार वाकया देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में एक शादी का दृश्य दिखाया गया है.

दुल्हन की हुई एंट्री, कैमरामैन बनाने लगा वीडियो, सबके सामने होना पड़ा शर्मिंदा

वीडियो बनाते-बनाते शादी में गिरा कैमरामैन. (फोटो: Instagram/dsg.dev.yt)

शादी-ब्याह में कैमरामैन का काम उतना ही जरूरी होता है, जितना रिश्तेदारों का. एक बार को लोग रिश्तेदारों को न बुलाएं, पर कैमरामैन को बुलाना नहीं भूलते. कैमरामैन भी इस बात को बखूबी समझते हैं, इस वजह से बढ़-चढ़कर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं. पर कभी-कभी उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ता है, जैसे इस कैमरामैन को होना पड़ा. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैमरामैन शादी में दुल्हन की एंट्री का वीडियो बना रहा था, तभी महफिल में सबके सामने उसे शर्मिंदा होना पड़ा क्योंकि उसके साथ एक हादसा हो गया.

इंस्टाग्राम अकाउंट @dsg.dev.yt पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक हैरान करने वाला, मगर मजेदार वाकया देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में एक शादी का दृश्य दिखाया गया है. दुल्हन की एंट्री हो रही है, उसके रिश्तेदार उसे जयमाल के लिए स्टेज तक ले जा रहे हैं. ऐसे मौके पर जाहिर है कि कैमरामैन ज्यादा ही सक्रीय हो जाता है क्योंकि उसे अच्छे शॉट चाहिए होते हैं.

Related Content

Allegation of government targeting Neelam-Jhelum project in PoK is false, says Foreign Secretary Vikram Misri

Habemus Papam! Chicago-born Robert Prevost is Pope Leo XIV | See Photos

ओह भाईसाहब! रिश्तेदारों को बांट आया कार्ड, पढ़ते ही मेहमानों के उड़े होश, शादी में दिखा ऐसा नजारा

Leave a Comment