man make hair tattoo hides receding hairline hair tattoo jugaad hide baldness viral video – झड़ते बालों से निपटने का गजब जुगाड़, शख्स ने सिर पर बनवाया ऐसा टैटू, देखने वाले हो जा रहे दंग!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @explainbiology पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स अपने सिर पर बालों जैसा टैटू बनवाता नजर आ रहा है. शख्स की हेयरलाइन काफी घट गई है. उसे छुपाने के लिए ही वो ऐसा कर रहा है…और पढ़ें

झड़ते बालों से निपटने का गजब जुगाड़, शख्स ने सिर पर बनवाया अजीब टैटू!

सिर पर बना दिया हेयर टैटू. (फोटो: Instagram/@explainbiology)

जिस प्रकार औरतें मोटी नहीं होना चाहतीं, और बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं, उसी प्रकार मर्द गंजे नहीं होना चाहते और झड़ते बालों को रोकने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भी झड़ते बालों से परेशान होकर ऐसा जुगाड़ अपनाने पर मजबूर हो गया, जिसे देखने के बाद लोग दंग हो जा रहे हैं. उसने अपने सिर पर बालों जैसा टैटू बनवा लिया, जो देखने पर असली टैटू (Hairline tattoo on head viral video) जैसा लग रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @explainbiology पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स अपने सिर पर बालों जैसा टैटू बनवाता नजर आ रहा है. शख्स की हेयरलाइन काफी घट गई है. हेयर लाइन यानी सिर पर बाल जिस जगह से उगते हैं. जब बाल झड़ने लगते हैं तो आगे के बाल झड़ जाते हैं और हेयर लाइन पीछे होने लगती है, ऐसे में पुरुष आगे से गंजे लगने लगते हैं.

Related Content

New statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj inaugurated at Sindhudurg

Viral video Medical shopkeepers called customers like vegetable market scene – सड़क किनारे लाइन से लगी थीं मेडिकल की दुकानें, ऐसे बुला रहे थे ग्राहक, जैसे हो सब्जी का हो बाजार!

126 Telangana natives reach Delhi from affected northern States

Leave a Comment