Last Updated:
केंटकी राज्य के रहने वाले 50 साल के जेम्स फार्दिंग ने केंटकी लॉटरी का पावरबॉल टिकट खरीदा था. वो ये टिकट अपनी मां को तोहफे में देना चाहता था. उसने इस टिकट को सिर्फ 2 डॉलर यानी करीब 170 रुपये में खरीदा था. 26 अप्…और पढ़ें

शख्स ने लॉटरी जीती, पर उसके जेल हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
आसान तरीकों से पैसे कमाना हर व्यक्ति चाहता है, पर हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती. हाल ही में एक अमेरिकी शख्स की किस्मत के बारे में सुनकर आपको लगेगा कि वो शायद इस दुनिया में इकलौता ऐसा शख्स है. वो इसलिए क्योंकि उसकी किस्मत अच्छी भी है और बुरी भी. शख्स ने सिर्फ 170 रुपये खर्च कर लॉटरी का टिकट खरीदा. उसकी किस्मत चमकी और उसने उस टिकट के बदले 1400 करोड़ रुपये जीत लिए. पर 4 दिन बाद ही वो जेल पहुंच गया!
न्यूज वेबसाइट पीपल की रिपोर्ट के अनुसार केंटकी राज्य के रहने वाले 50 साल के जेम्स फार्दिंग ने केंटकी लॉटरी का पावरबॉल टिकट खरीदा था. वो ये टिकट अपनी मां को तोहफे में देना चाहता था. उसने इस टिकट को सिर्फ 2 डॉलर यानी करीब 170 रुपये में खरीदा था. 26 अप्रैल की रात को उसे पता चला कि वो पहला स्थान जीत चुका है. उसे 167.3 मिलियन डॉलर (1400 करोड़ रुपये) का जैकपॉट हाथ लगा था.

लॉटरी जीतने के बाद वो एक दिन पुलिस वालों से ही मारपीट करने लगा था. (फोटो: Pinellas County Jail)
शख्स ने जीती लॉटरी
अपनी मां लिंडा ग्रिजल के साथ जेम्स ने लॉटरी की राशि को कलेक्ट किया और केंटकी लॉटरी को बयान देते हुए कहा कि अब वो अपनी मां के लिए मदर्स डे बहुत खास बनाएगा, साथ ही अपने लोन को भी चुका देगा. मां ने कहा कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो ये पुरस्कार जीतेगी. पर दोनों का ये उत्साह सिर्फ 4 दिन ही चला. 30 अप्रैल को शख्स गिरफ्तार कर लिया गया.
मारपीट करने लगा शख्स
हुआ यूं कि वो अमेरिका के दूसरे राज्य, फ्लोरिडा के ट्रेड विंड्स रिजॉर्ट में गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करने गया था. तभी उसकी किसी से लड़ाई हो गई और उसने उसे चेहरे पर मुक्का मार दिया. पिनालास काउंटी शेरिफ ऑफिस की ओर से उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आ गई. जब पुलिस ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, तो उसने उसे भी लात मार दी. वो गिरफ्तार होने से बचने के लिए भागने भी लगा तो पुलिस ने भी बल का प्रयोग किया. उसे और उसकी गर्लफ्रेंड को, जो उस वक्त उसके साथ थी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. शख्स पहले से ही एक पेरोल पर बाहर था, उसके ऊपर ड्रग्स और चोरी का आरोप था, जिसकी वजह से वो पहले जेल जा चुका था.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Leave a Comment