बेवकूफ पाकिस्तान ही कर सकता है ऐसा! OLX पर बेच रहा राफेल का मलबा, लगाई इतनी कीमत

Last Updated:

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की बेवकूफी का एक और सबूत शेयर किया गया. भारत की तरफ से अटैक के बाद मिसाइलों का जो मलबा वहां गिरा है, उसे लोग OLX पर बेच रहे हैं.

बेवकूफ पाकिस्तान ही कर सकता है ऐसा! OLX पर बेच रहा राफेल का मलबा, इतनी कीमत

मलबे को स्पेयर पार्ट बता कर रहा है बिक्री (इमेज- फाइल फोटो)

भारत और पकिस्तान के बीच युद्ध का बिगुल बज गया है. भारत द्वारा अटैक किये जाने के बाद अब पाकिस्तान ने भी कायरता दिखाते हुए बॉर्डर के पास निर्दोष लोगों के ऊपर मिसाइलें दागनी शुरू कर दी है. लेकिन भारतीय सेना की तत्परता की वजह से अभी तक पाकिस्तान अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया है. इस बीच भारत ने जो भी टारगेट पाकिस्तान को लेकर सेट किया था, सबमें सफल हुआ.

भारत द्वारा किये गए मिसाइल हमले के बाद वहां कई जगहों पर मलबा मिला है. पाकिस्तानियों ने इन मलबों को इक्कट्ठा कर जो किया, उसने सभी को हैरान कर दिया. इस देश के लोग भारत के मिसाइलों का जो मलबा वहां मिल रहा है, उसे ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है. जी हां, पाकिस्तान से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें पाकिस्तानियों द्वारा राफेल का मलबा बेचते देखा जा सकता है.

वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट
इंडिया-पाकिस्तान वॉर की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर पाक से एक स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है. इसे ओएलएक्स का बताया जा रहा है. इसमें राफेल के पार्ट्स को बेचते देखा जा सकता है. लाहौर के कई इलाकों में राफेल हमले के बाद जो मलबा मिला है, उसे ही ऑनलाइन बेचा जा रहा है. इसमें राफेल जेट इंजन तक शामिल है. इसे सेकंड हैंड बताकर बेचा जा रहा है. इसकी कीमत दस हजार रखी गई है. साथ ही निर्देश भी लिखा है कि सिर्फ सीरियस बायर ही संपर्क करें.

मलबे को बता रहे स्पेयर पार्ट
पाकिस्तानी इन मलबों को ऑनलाइन झूठ बोलकर बेच रहे हैं. बीस हजार में राफेल का स्पेयर पार्ट बेचा जा रहा है जो असल में मिसाइल दागे जाने के बाद का मलबा ही है. इस स्क्रीनशॉट को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने इसे पाकिस्तान की बेवकूफी का एक और नमूना बताया. वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि अब कंगाली का ऐसा दौर आएगा कि ये खुद को भी बेच देंगे.

authorimg

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

homeajab-gajab

बेवकूफ पाकिस्तान ही कर सकता है ऐसा! OLX पर बेच रहा राफेल का मलबा, इतनी कीमत

Related Content

बच्चे को मारने दौड़ा सांड, तभी बीच में बचाने के लिए सामने आ गई मां, फिर जानवर ने यूं उठा-उठाकर पटका!

Maharashtra IPS transfers-promotions: Arti Singh posted as Mumbai’s first intelligence Joint CP

दो बार बनी बीवी, लेकिन रह गई ‘कुंवारी दुल्हन’, तीसरी बार शादी से पहले मिला रोमांस, फिर भी है अकेली!

Leave a Comment