भारत-पाक की लड़ाई लड़ना चाहते हैं गुरुजी, लिखा ऐसा लेटर, हो गया वायरल, कहा- एक बार चले गए…

Last Updated:

Bihar News: भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Tension) के बीच इन दिनों तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत ने जब से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, तभी से दुश्मन देश बौखला गया है. इधर, भारत का हर नाग…और पढ़ें

भारत-पाक की लड़ाई लड़ना चाहते हैं गुरुजी, लिखा ऐसा लेटर, हो गया वायरल

टीचर का लेटर वायरल (तस्वीर में एआई का भी इस्तेमाल किया है.)

हाइलाइट्स

  • भारत-पाक तनाव के बीच बिहार के शिक्षक का पत्र वायरल.
  • सोशल मीडिया पर शिक्षक के पत्र की खूब सराहना हो रही है.

कैमूर: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है. हालात जंग के मुहाने पर हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंक की कमर तोड़ने लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. सेना की बहादुरी से हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. हालांकि, पाकिस्तान की नापाक कोशिश लगातार जारी हैं, जिससे भारत के लोगों में गुस्सा है. हर कोई इस लड़ाई में देश के लिए अपना योगदान देना चाह रहा है. ऐसे में अब बिहार के टीचर का लेटर वायरल हो गया है. उनके लेटर सुर्खियों में छा गया है.

दरअसल, भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Tension) के बीच इन दिनों तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत ने जब से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, तभी से दुश्मन देश बौखला गया है. वो लगातार कायराना हरकतें करते हुए भारत पर ड्रोन से हमले कर रहा है. लेकिन भारत उसे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दे रहा.

वैभव किशोर ने लिखा पत्र
अब बिहार के एक स्कूल टीचर ने देश की खातिर लड़ाई लड़ने के लिए शिक्षा विभाग को ही लेटर लिख दिया. शिक्षक ने देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मुझे सेना के अभियान में सहयोग देने के लिए अनुमति दी जाए’. शिक्षक का यह पत्र अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. पत्र लिखने वाले वैभव किशोर हैं.

लड़की के थे शादी के हसीन सपने, तभी मिल गया हैंडसम नेवी अफसर, बोला- बीमार हूं… फिर रोते हुए पहुंची थाने

हो गया वायरल
उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को आवेदन के जरिए यह बताया है कि वह कैमूर के अधौरा में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. शैक्षणिक प्रशिक्षण के साथ-साथ कुछ चीजों की ट्रेनिंग अलग से ली है. अपने आवेदन में उसने जिक्र किया है कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट में BEE ग्रेड हासिल किया है. इसके अलावा दो साल रोवर/रेंजर्स का प्रशिक्षण भी लिया है. साथ ही एनएसएस (NSS) का भी प्रशिक्षण लिया है.

वैभव किशोर ने लिखा, श्रीमान से अनुरोध है कि उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए मुझे मातृभूमि के रक्षार्थ सैन्य-अभियान में सहयोग प्रदान करने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे मुझे मातृभूमि की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो सके. सोशल मीडिया पर लेटर वायरल हुआ तो लोग भी वाहवाही करने में लग गए.

homebihar

भारत-पाक की लड़ाई लड़ना चाहते हैं गुरुजी, लिखा ऐसा लेटर, हो गया वायरल

Related Content

Unique Jugaad for eating food during rain at a wedding, video goes viral | शादी में बारिश के दौरान खाना खाने का अनोखा जुगाड़, वीडियो वायरल

CPI expresses concern over inflammatory, misleading content aired on news channels  

man translates English titles of women air hostess become hawai sundari nurse become dawai sundari wife translation funny viral – एयर होस्टेस को बनाया हवाई सुंदरी, नर्स बनी दवाई सुंदरी…शख्स का मजेदार अनुवाद, बीवी के लिए बताया सटीक नाम!

Leave a Comment