man translates English titles of women air hostess become hawai sundari nurse become dawai sundari wife translation funny viral – एयर होस्टेस को बनाया हवाई सुंदरी, नर्स बनी दवाई सुंदरी…शख्स का मजेदार अनुवाद, बीवी के लिए बताया सटीक नाम!

Last Updated:

इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें किसी ने महिलाओं से जुड़े कुछ पदों के अंग्रेजी शब्दों का अनुवाद हिन्दी में किया है. जैसे उसने एयर होस्टेस को हवाई सुंदरी बताया. पर उसने वाइफ के लिए जो नाम ब…और पढ़ें

एयर होस्टेस को बनाया हवाई सुंदरी, नर्स बनी दवाई सुंदरी...शख्स का मजेदार अनुवाद

शख्स ने बड़े ही मजेदार अनुवाद किए हैं. (फोटो: Instagram/@khushburathaur12)

सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार पोस्ट वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते. हाल ही में ऐसा ही एक पोस्ट चर्चा में है जिसमें किसी व्यक्ति ने कुछ अंग्रेजी शब्दों का हिन्दी में अनुवाद किया है. शख्स ने एयर होस्टेस, नर्स, लेडी टीचर जैसे शब्दों का अनुवाद हिन्दी में किया है. उसने एयर होस्टेस को हवाई सुंदरी बना दिया वहीं नर्स को दवाई सुंदरी…मगर बीवी के लिए उसने जो बताया, वो बेहद सटीक नाम है.

इंस्टाग्राम यूजर @khushburathaur12 ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें किसी ने महिलाओं से जुड़े कुछ पदों के अंग्रेजी शब्दों का अनुवाद हिन्दी में किया है. जैसे उसने एयर होस्टेस को हवाई सुंदरी बताया. पर उसने वाइफ के लिए जो नाम बताया, वो पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Related Content

Might of Indian forces was felt even in Rawalpindi, says Rajnath Singh

सांप के नहीं होते कान, फिर बीन की धुन पर कैसे करता है ‘नागिन डांस’? – News18 हिंदी

All-party meeting be called but parties must attend only if PM Modi participates: Sibal

Leave a Comment