Last Updated:
तीन बच्चों की मां रोनजेरा और उनके पति कार्लोस अब्राहम को एक बेटी की ख्वाहिश थी. बड़े अरमानों से रोनजेरा प्रेग्नेंट हुईं, ताकि बच्ची को जन्म दे सकें. लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था. रोनजेरा के गर्भ में एक साथ बच…और पढ़ें

ख्वाहिशों की कोई सीमा नहीं. एक पूरी होती है, तो दूसरे के बारे में इंसान सोचने लग जाता है. लेकिन कई बार इन ख्वाहिशों के चक्कर में आदमी बुरा भी फंस जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाले एक कपल के साथ. इस कपल का नाम कार्लोस अब्राहम्स (Carlos Abrahams) और रॉन्जेरा (Ronjera Abrahams) है, जो 34 और 33 साल के हैं. इन दोनों के 3 बेटे थे. ऐसे में एक बेटी ख्वाहिश थी. ऐसे में बड़े अरमानों के साथ रॉन्जेरा प्रेग्नेंट हुईं. उन्हें यकीन था कि इस बार बेटी तो जरूर पैदा होगी. लेकिन उनके गर्भ में इतने सारे बच्चे पलने लगे कि वो सच्चाई जानकर हैरान रह गईं. बीते दिसम्बर में उन्होंने एक साथ 4 बच्चों (Quadruplets) को जन्म दिया. इस तरह से अब ये कपल सात बच्चों का माता-पिता बन गया. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इनके मजे ले रहे हैं.
बता दें कि रॉन्जेरा और कार्लोस की मुलाकात 17 साल की उम्र में हुई थी और 18 साल की उम्र में दोनों ने शादी कर ली. तब दोनों सहमत थे कि वे बड़ा परिवार नहीं चाहते. इस बीच उनके तीन बेटे कार्लोस जूनियर (14), क्रिश्चियन (8) और कैमरन (4) हुए. ऐसे में एक बेटी की चाह में उन्होंने आखिरी बार प्रेग्नेंसी की कोशिश की, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी इतनी बदल जाएगी. 7 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में डॉक्टरों ने बताया कि रॉन्जेरा को ट्रिपलेट्स होने वाले हैं. यह खबर सुनकर वो हैरान रह गईं. फिर अगले स्कैन में पता चला कि 3 नहीं, 4 बच्चे होने वाले हैं, जिसने उन्हें पूरी तरह चौंका दिया. रॉन्जेरा ने बताया, “मैं दो मील तक रोते हुए पैदल चली. मुझे बेटी चाहिए थी, लेकिन चौगुनी खुशी की उम्मीद नहीं थी.” चूकि गर्भ में 4 बच्चे थे, इसलिए उनका 31 हफ्ते में जन्म हो गया. ऐसे में इन बच्चों को 36 दिन NICU में रहना पड़ा, लेकिन कोई जटिलता या सर्जरी नहीं हुई. रॉन्जेरा ने इसे अपनी सबसे अच्छी प्रेग्नेंसी बताया, जिसमें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं आई.
चौथी बार की प्रेग्नेंसी में रॉन्जेरा को दो बेटियां अरियाह और अनियाह, तथा दो बेटे कैडेन और कार्टर पैदा हुए, जो अब पांच महीने के हैं. रॉन्जेरा ने कहा, “पहले 3 बच्चे थे और अब मैं 7 बच्चों की मां हूं. यह बहुत बड़ा बदलाव था. जिंदगी अब अनिश्चित है, फिर भी मैं समय के साथ सब मैनेज कर रही हूं,” लेकिन ट्रोल्स ने उन पर सरकारी मदद के लिए ढेर सारे बच्चे पैदा करने का इल्जाम लगाया. इस बात से रॉन्जेरा को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारे चमत्कारी बच्चे 31 हफ्ते तक मेरे गर्भ में बिना किसी परेशानी के रहे और सिर्फ 36 दिन उन्हें NICU में रहना पड़ा. मेरी प्रेग्नेंसी पूरी तरह हेल्दी थी. 5 से 9 लोगों का परिवार बनना डरावना था, लेकिन ये बच्चे हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हैं.” बता दें कि बेटियों के लिए वे मैचिंग कपड़े चुनती हैं, जो उनकी जिंदगी में रंग भरते हैं. रॉन्जेरा ने आगे कहा, “7 बच्चों की मां की जिंदगी आसान नहीं है. लेकिन मैं समय के साथ सब संभाल लेती हूं. मैं और कार्लोस दिन-रात बच्चों की देखभाल में जुटे रहते हैं.”

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें
Leave a Comment