Optical Illusion: 10 सेकंड में खोजें दूसरा HORSE, क्या आप हैं जीनियस?

Last Updated:

Optical Illusion: इस फोटो में आपको दूसरे ‘HORSE’ को खोजना है. लेकिन 10 सेकंड के अंदर. इसे खोजने में अच्छे-अच्छे फेल हो जाएंगे, लेकिन आपके पास बाज जैसी तेज नजर है, तो आपको कोई रोक नहीं पाएगा. तो कोशिश कीजिए और ख…और पढ़ें

बाज जैसी है तेज नजर? 10 सेकंड में खोजें एक और 'HORSE', अच्छे-अच्छे हुए फेल!

इस ब्रेनटीजर को TiffyTaffy.com ने शेयर किया है.

ऑप्टिकल इल्युजन (Optical Illusion) से लेकर पहेलियां (Puzzle) तक, सोशल मीडिया पर अक्सर इससे जुड़ी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन पहेलियों को हल करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन कुछ लोगों की नजरें बाज जैसी तेज होती हैं. उन्हें इस तरह की पहेलियों को खोजने में जरा सा भी वक्त नहीं लगता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा ही ऑप्टिकल इल्युजन की तस्वीर लेकर आए हैं. इस तस्वीर में आपको एक घोड़ा तो नजर आ रहा होगा. लेकिन आपको दूसरे HORSE को खोजना है. इसे ढूंढने के लिए आपके पास मात्र 10 सेकंड का टाइम है.

इस ब्रेनटीजर को TiffyTaffy.com ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह ब्रेनटीजर इतना शार्प है कि हाई IQ वालों को भी पसीने छुड़ा देता है. फोटो में साफ-साफ एक घोड़ा मैदान में दिखता है, मगर दूसरे HORSE को खोजना सबसे बड़ी चुनौती है. तेज नजर और क्रिएटिव सोच वाले ही इसे सॉल्व कर सकते हैं. जो लोग 10 सेकंड में दूसरा घोड़ा ढूंढ लेते हैं, वे खुद को औसत से ज्यादा बुद्धिमान मान सकते हैं. इस पहेली को सॉल्व करने के लिए आपको पुरानी सोच को छोड़कर नए नजरिए से सोचना होगा. अपनी घड़ी को 10 सेकंड के लिए सेट करें और इस दिमागी खेल में कूद पड़ें.

क्या आपको वो घोड़ा दिखा? ध्यान से देखिए, शायद दिख जाए. अगर आपको अभी भी नहीं दिखा, तो चलिए हम आपकी कुछ मदद कर देते हैं. इस फोटो में घोड़े की एक ही तस्वीर है. ऐसे में आप दूसरे घोड़े की तस्वीर न देखें. आपको थोड़ा ध्यान से सामने नजर आ रहे घोड़े को ही देखना होगा. क्या आपको अब दूसरा हॉर्स दिखा? 10 सेकंड का टाइम अब तक तो पूरा हो चुका. अगर आपको नहीं दिखा, तो आप अकेले शख्स नहीं है. ऐसा कई लोगों के साथ होता है. चलिए, अगर अब भी नहीं दिखा तो घोड़े के ऊपर सफेद दाग को ध्यान से देखिए. शायद कुछ समझ आ जाए. अगर आपने इस ऑप्टिकल इल्युजन में छुपे दूसरे Horse को खोज लिया तो ठीक है, वरना अब हम आपको इसका उत्तर बता देते हैं. नीचे दी गई तस्वीर को देखिए.

ऊपर दी गई तस्वीर में आप लाल घेरे को ध्यान से देखिए. पहली बार में ऐसा लगता है कि ये सिर्फ सफेद दाग है. लेकिन ध्यान से देखेंगे तो पता चलता है कि अंग्रेजी में घोड़े के ऊपर HORSE लिखा हुआ है. बहुत से लोगों का दिमाग इस घोड़े की तस्वीर में लिखे शब्द पर नहीं जाता, बल्कि मैदान में किसी दूसरे घोड़े को खोजने में चला जाता है. इस वजह से कई दिमागदार लोग भी इसे हल नहीं कर पाते. अगर आपने इस फोटो में घोड़े को देख लिया था, तो फिर आप जीनियस हैं. आपकी नजर बाज से भी तेज है. लेकिन अगर आपको वो घोड़ा नहीं दिखा था, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस तरह की पहेलियों को अक्सर हल करते रहिए. आप देखेंगे कि आपका दिमाग तेजी से काम करना शुरू कर देगा और आसानी से ऐसी पहेलियों को हल कर पाएंगे.

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

homeajab-gajab

बाज जैसी है तेज नजर? 10 सेकंड में खोजें एक और ‘HORSE’, अच्छे-अच्छे हुए फेल!

Related Content

woman save life of abandoned dog left by homeless owner risk own life atlanta heart touching news story – गरीबी की वजह से मालिक ने छोड़ा, बर्फीले तूफान में फंसा कुत्ता, जान की बाजी लगाकर बचाने पहुंची महिला

In Goa, a stampede and screams before sunrise

Viral Video: सामने रखे थे धारदार हथियार, दौड़ते हुए लड़के ने लगाई फ्लिप, हुआ बुरा हाल!

Leave a Comment