Last Updated:
अमेरिका में टिकटॉक पर #क्रोमबुकचैलेंज ट्रेंड कर रहा है. इसमें बच्चे लैपटॉप के चार्जिंग पोर्ट में चीजें डाल देते हैं. इससे लैपटॉप के चार्जर में आग लग कर जहरीला धुआं फैलने लगता है. इससे स्कूल और अविभावक परेशान है…और पढ़ें

अमेरिका में बच्चों को स्कूल से क्रोमबुक लैपटॉप मिलता है. लेकिन इनमें से कई इस चैलेंज से उन्हें खराब कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
हाइलाइट्स
- अमेरिका में #क्रोमबुकचैलेंज ट्रेंड कर रहा है
- बच्चे लैपटॉप के चार्जिंग पोर्ट में चीजें डाल रहे हैं
- इससे लैपटॉप में आग लगने और जहरीला धुआं फैलने का खतरा है
दुनिया में सोशल मीडिया में एक नया ट्रेंड निकला है. बच्चों ने अब नए तरह का चैलेंज अपनाया हुआ है.वे टिकटॉक चैलेंच के नाम पर अपने ही लैपटॉप को आगे लगाने पर तुले हुए हैं. अमेरिका में कई स्कूलों में बच्चे अपने क्रोमबुक लैपटॉप के चार्जरिंग पोर्ट्स में ऐसी चीज़ें डाल रहे हैं जिससे उनके लैपटॉप में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस बात से स्कूल और बच्चों के अविभावक दोनों ही परेशान हैं.
क्या है ये चैलेंज?
सोशल मीडिया की लोकप्रिय चीनी वेबसाइट टिकटॉक का यह नवीनतम ट्रेंड हैं. इसे #क्रोमबुकचैलेंज (#ChromebookChallange) के नाम से जाना जाता है. इसमें बच्चे खास तरह का खतरनाक स्टंट करते हैं. उन्हें अपने लैपटॉप के चार्जिंग पोर्ट में केवल कुछ कागज, पेंसिल की लीड या फॉइल पेपर डालना होता है. जिससे लैपटॉप, खास तौर से उसके चार्जर में बिजली का शॉर्ट सर्किट हो जाए.
क्या होता है इससे?
इससे बहुत ज्यादा संभावना होती है कि लैपटॉप या चार्जर में आग लग जाती है और उसमें से जहरीला धुआं निकलने लगता है. होता ये है कि स्कूल में आग फैलने के डर से कक्षाओं को खाली करना पड़ता है और जहरीला धुआं चारों ओर फैलने लगता है.

अमेरिका में बच्चों में इस चैलेंज का क्रेज़ तेजी से बढ़ा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
ट्रेंड से कहीं बढ़ कर
अमेरिका के कनेक्टिकट के न्यूइंगटन हाई स्कूल में ऐसी ही एक घटना के चलते पिछले हफ्ते एक कमरे में आग का धुआं भर गया था. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, शहर के फायर मार्शल डीजे ज़ोरडोन ने बताया कि यह एक ट्रेंड से कहीं बढ़ कर हो गया है. लैपटॉप की बैटरी सबसे तेजी से आग पकड़ती हैं. एक बार उनके जलने से वे जहरीला धुआं छोड़ने लगती हैं और ऐसे में फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ता है.
सब कुछ वायरल होने के लिए
ऐसा अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोरोलीना, पेनसिलवेनिया, न्यू जर्सी, रोड आइलैंड, विसकॉन्सिन और वॉशिंग्टन में भी देखने में आया है. टिकटॉक में यह #क्रोमबुकड्यूरेबिलिटी टेस्ट और # एफस्टूडेंट के नाम से ट्रेंडिंग में हैं. इनके वीडियोज़ को कुछ ही घंटों में टिकटॉक पर हजारों में व्यूज़ मिल जाते हैं. क्लिप और वीडियो में बच्चे लैपटॉप में स्प्रिंग से लेकर पिन्स, एल्यूमीनियम फॉइल तक डाल देते हैं जिसके बाद लैपटॉप से धुआं निकलने लगता है. और यह सब कुछ वायरल होने के लिए.
यह भी पढ़ें: Viral Video: धीरे-धीरे पीछे की ओर जा रहा था ट्रक, जब दिखाई दिया पूरा नजारा, तब समझ में आया पूरा माजरा!
टिकटॉक के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच में 99.7 फीसदी कंटेंट को खतरनाक बता कर हटाया गया था. लेकिन अब भी इसकी आलोचना हो रही है कि इस तरह के ट्रेंड तेजी से फैल रहे हैं. टिकटॉक अपने यूजर्स को यह सुविधा भी देता है कि वे किसी भी कंटेंट को खतरनाक बता कर रिपोर्ट कर सकें. लेकिन इस कैटेगरी को बनाने के बाद भी ऐसे ट्रेंड रोके नहीं जा सके हैं. स्कूल भी लैपटॉप खराब होने के लिए, कक्षा का समय खराब करने के लिए फाइन लगा रहे हैं. वहीं एक्सपर्ट्स अविभावकों से कह रहे हैं कि वे बच्चों से बात करें और स्कूलों को कड़ी सज़ा का प्रवधान रखने के लिए कह रहे हैं.

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें
Leave a Comment