Unique Jugaad for eating food during rain at a wedding, video goes viral | शादी में बारिश के दौरान खाना खाने का अनोखा जुगाड़, वीडियो वायरल

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखेंगे कि कुछ लोग शादी में खाना खा रहे होते हैं, तभी जोरदार बारिश आ गई. ऐसे में लोगों ने खाना नहीं छोड़ा और देसी जुगाड़ लगाकर बारिश में ही डिनर को निपटाया.

शादी में खाने बैठे थे लोग, तभी आई बारिश, जुगाड़ से ऐसे की पेट पूजा!

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन नाचते हुए दिख जाते हैं, तो किसी में कोई शराबी नशे में उटपटांग हरकत करता हुआ नजर आता है. कई बार तो बिन बुलाए मेहमान भी शादी में खाने पहुंच जाते हैं, जिससे फजीहत भी होती है. लेकिन आज हम आपको शादी का एक मजेदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें कुछ लोग दावत का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन अचानक बारिश शुरू हो गई. पूरे पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल था. ऐसे में खाने बैठे लोगों ने खाना नहीं छोड़ा, बल्कि ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर आपको हंसी आएगी.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को रविकांत वर्मा नाम के शख्स ने शेयर किया है. वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ लोग शादी में शामिल होने गए थे और बैठकर आराम से खाना खा रहे थे. लेकिन तभी जोरदार बारिश शुरू हो गई. ऐसे में कई लोग इधर से उधर भाग गए, ताकि बारिश से बच सकें. लेकिन कुछ लोगों ने पानी में भींगकर खाने लगे. लेकिन कई लोगों ने जुगाड़ लगाया. ऐसे लोग कुर्सी पर आराम से बैठे रहे. फिर बाजू की कुर्सी को छाता की तरह इस्तेमाल किया और खाने लगे. यकीन मानिए, खाना खाने के लिए ऐसा जुगाड़ शायद ही पहले देखा होगा. वहीं, बाकी के लोग कुर्सी खाली कर दूसरे जगह चले गए, ताकि भींगने से बच सकें.

Related Content

All-party meeting be called but parties must attend only if PM Modi participates: Sibal

man risks life to stop spinning excavator viral video : वायरल वीडियो: घूमती क्रेन को रोकने वाले शख्स की बहादुरी

Caste enumeration in census exercise: No need to tweak law, say officials

Leave a Comment