Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @amritayd383 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक शादी का कार्ड दिखाया जा रहा है. कार्ड इस वजह से हैरान करने वाला है क्योंकि दूल्हा-दुल्हन का नाम बड़ा ही मजेदार है. दूल्हे का नाम ल…और पढ़ें

शादी का मजेदार कार्ड लोगों को बहुत हंसा रहा है. (फोटो: Instagram/@amritayd383)
सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों की शादी से जुड़े अजीबोगरीब कार्ड वायरल होते रहते हैं. कभी कोई कार्ड हरियाणवी भाषा में छपा दिख जाता है तो किसी कार्ड में दूल्हा-दुल्हन अपनी नौकरी के पोस्ट को भी लिखवा देते हैं. एक मुस्लिम कार्ड में तो लोगों ने दर्शनाभिलाषी में मरहूम यानी मर चुके लोगों का नाम लिखवा दिया था. इन तमाम कार्ड्स (Viral wedding card) के बारे में हमने आपको पहले बताया है. आज हम एक ऐसे अनोखे कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें इतने अजीबोगरीब नाम लिखे हैं, कि पढ़ने वालों का दिमाग चकरा जा रहा है. दूल्हा-दुल्हन, लोटा और लोटकी (Bride groom funny name in wedding card) हैं. पर उनसे ज्यादा अजीब तो उनके माता-पिता के नाम हैं. जाहिर है ये कार्ड सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से छपवाया गया होगा क्योंकि इसमें शादी के स्थल की जानकारी नहीं दी है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @amritayd383 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक शादी का कार्ड दिखाया जा रहा है. कार्ड इस वजह से हैरान करने वाला है क्योंकि दूल्हा-दुल्हन का नाम बड़ा ही मजेदार है. दूल्हे का नाम लोटा नाथ है, वहीं दुल्हन का नाम लोटकी देवी है. कार्ड छपवाने वाले शख्स का नाम संतोष जी महाराज है जो गोविंदपुर मेट्रो स्टेशन के पास, नई दिल्ली के रहने वाले हैं, हालांकि, उनका सही एड्रेस नहीं दिया गया है.
Leave a Comment