Last Updated:
छतरपुर में रेप आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता ने एसपी ऑफिस में अनशन शुरू किया. ASP विदिता डागर खुद जमीन पर बैठकर 1 घंटे तक उसे समझाती रहीं. भरोसा दिलाया कि 12 घंटे में गिरफ्तारी होगी. ASP के आश्वासन पर पी…और पढ़ें

पीड़िता को समझाती ASP विदिता डागर
हाइलाइट्स
- रेप आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता ने एसपी ऑफिस में अनशन शुरू किया.
- ASP विदिता डागर खुद जमीन पर बैठकर 1 घंटे तक उसे समझाती रहीं.
- भरोसा दिलाया कि 12 घंटे में गिरफ्तारी होगी.
छतरपुर: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छतरपुर जिले की एएसपी (ASP) विदिता डागर ज़मीन पर बैठकर रेप पीड़िता से बात करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता का उदाहरण है, बल्कि यह दिखाता है कि पुलिस अधिकारी किस तरह से इंसाफ के लिए खड़े हो सकते हैं.
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक रेप पीड़िता ने एसपी ऑफिस परिसर में धरना दे दिया. आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परेशान पीड़िता ने अनशन शुरू कर दिया. वह जमीन पर बैठी रही और बार- बार यही मांग करती रही कि पुलिस मनु अरजरिया नामक आरोपी को गिरफ्तार करे, जिसने उस पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था.
क्या है मामला?
पीड़िता के मुताबिक, एक साल पहले उसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मनु अरजरिया नामक युवक से दोस्ती हुई थी. कुछ समय बाद मनु ने शादी का वादा कर उसे अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया. जब मामला गंभीर हुआ तो पीड़िता ने पिछले महीने सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. लेकिन डेढ़ महीने बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे निराश होकर उसने धरना देने का फैसला किया.
ASP ने पीड़िता को दिलाया भरोसा
जैसे ही यह खबर पुलिस अधिकारियों तक पहुंची, ASP विदिता डागर स्वयं मौके पर पहुंचीं. उन्होंने पीड़िता की बात को गंभीरता से सुना और लगभग एक घंटे तक जमीन पर बैठकर उसे समझाने का प्रयास किया. बातचीत के दौरान ASP ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाएगा.
ASP डागर के इस मानवीय पहल की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. कई यूजर्स ने इस संवेदनशीलता को “असली सेवा भावना” करार दिया. वहीं पीड़िता को भी यह भरोसा मिला कि उसका संघर्ष बेकार नहीं जाएगा.
आरोपी के तलाश में गठित की गई टीमें
ASP द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई तेज कर दी. आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. ASP ने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है.
यह घटना यह दिखाती है कि संवेदनशील पुलिसिंग किस तरह से पीड़ितों में भरोसा पैदा कर सकती है. ASP विदिता डागर का यह कदम समाज के लिए एक प्रेरणा है कि कानून के रखवाले यदि मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं तो न्याय पाना कठिन नहीं होता.
Leave a Comment