जयमाला होते ही बाप बन गया दूल्हा, दुल्हन ने गोद में थमा दिया बच्चा, देखते रह गए सारे मेहमान

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक अनोखी शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. एक ऐसी शादी, जिसमें जयमाला के तुरंत बाद ही दूल्हा बाप बन गया. आखिर क्या है ये पूरा मामला?

जयमाला होते ही बाप बन गया दूल्हा, दुल्हन ने थमा दिया बच्चा,देखते रह गए मेहमान

एक बच्चे की मां से युवक ने की शादी (इमेज- सोशल मीडिया)

शादी-ब्याह सात जन्मों का रिश्ता होता है. भारत में जैसे ही कपल की शादी होती है, ज्यादातर लोग उनसे तुरंत ही बच्चे की उम्मीद करने लगते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां जयमाला स्टेज पर जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन के गले में जयमाला डाली, वो बाप बन गया. जी हां, सिर्फ जयमाला पहनाते ही दूल्हा बाप बन गया.

इस अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है. मेहमान दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने आए थे. आम शादियों की तरह ही जयमाला की रस्म की गई. दूल्हा एक-दूसरे को जयमाला पहनाई. लेकिन इसके बाद जो नजारा देखने को मिला, उसने सभी को हैरान कर दिया. स्टेज पर ही दुल्हन ने दूल्हे को एक छोटा बच्चा थमा दिया. दरअसल, दुल्हन की ये दूसरी शादी थी. वो एक बच्चे की मां थी. पति की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की थी.

लोगों ने दिया आशीर्वाद
इस कपल को आशीर्वाद देने कई लोग आए थे. आम तौर पर भारत में एक शादी के बाद दूसरी में काफी दिक्कत आती है. मर्द तो दूसरी शादी कर भी लेता है. उसमें ज्यादा दिक्कत नहीं आती. लेकिन एक महिला के लिए ये सफर आसान नहीं होता है. खासकर जब एक महिला का बच्चा होता है. लेकिन यहां दूल्हे ने एक बच्चे की मां को अपनी दुल्हन बनाकर जिंदगी भर का साथ निभाने का वादा किया. दूल्हे के इस फैसले की सभी खूब तारीफ कर रहे हैं.

Related Content

सुबह-सुबह बीवी के साथ ऐसी हरकत करता था कुत्ता, पति ने बना लिया वीडियो, 12 लाख लोगों ने देखा

Any future terror act will be considered ‘act of war’ against India: Government sources

Ajab Gajab : यहां हर लड़के को एक बार बनाते हैं संन्यासी, इस अनोखे रिवाज के गहरे राज, जानें

Leave a Comment