तेंदुए ने हवा में छलांग लगाकर गिनीफाउल का शिकार किया, देखें वीडियो

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ गिनीफाउल्स (गिनी मुर्गी) जंगल में बैठे हैं, जिनपर तेंदुए की नजर है. वो छुप-छुपकर आगे बढ़ता है. उन चिड़ियों को अंदाजा भी नहीं होता. जब तक वो समझते, तब तक तेंदुआ हवा म…और पढ़ें

तेंदुए ने हवा में छलांग लगाकर गिनीफाउल का शिकार किया, देखें वीडियो

तेंदुए को खतरनाक शिकारी जानवरों में शुमार किया जाता है. ये एक तरफ जहां पानी में घुसकर मगरमच्छ जैसे बड़े जीवों को भी शिकार बनाने का माद्दा रखते हैं, तो दूसरी ओर पेड़ पर भी बड़ी आसानी से चढ़ जाते हैं और अपने लिए शिकार तलाश लेते हैं. लेकिन कभी सोचा है कि ये हवा में उड़कर भी अपने शिकार को दबोच सकते हैं? पढ़कर हैरानी हो रही होगी, लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद यकीन हो जाएगा. इस वीडियो में नजर आ रहा तेंदुआ सामने बैठी चिड़ियों को शिकार बनाने के लिए छुप-छुपकर आगे बढ़ता है. चिड़ियों का झुंड जब तक कुछ समझ पाता, तब तक हवा में छलांग लगाकर तेंदुआ उनमें से एक को अपने मुंह में दबोच लेता है.

इस वीडियो को लेटेस्ट साइटिंग्स (Latest Sightings) ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वीडियो को रोआन डू प्लेसिस नाम के शख्स ने कैप्चर किया है, जो गाला प्राइवेट गेम रिजर्व, साउथ अफ्रीका (Ngala Private Game Reserve, South Africa) में वाइल्ड लाइफ गाइड हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि बड़ी-बड़ी घास के बीच कुछ पक्षी नजर आ रहे हैं. ये पक्षी गिनीफाउल्स (गिनी मुर्गी) हैं, जो उड़ने में काफी माहिर होते हैं. लेकिन उन घासों के बीच एक तेंदुआ भी छुपा हुआ है, जो इन चिड़ियों को शिकार बनाने की कोशिश में जुटा है. शुरुआत में तेंदुए को देख पाना भी मुश्किल होता है, लेकिन धीरे-धीरे जब वो आगे बढ़ता है, तो साफ-साफ नजर आने लगता है. लेकिन पक्षियों को वो नहीं दिखाई देता.

हालांकि, जब तेंदुआ उन गिनीफाउल्स के पास पहुंचने वाला होता, तो उन्हें अहसास हो जाता है. वो डर से उड़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन तेंदुआ भी कहां पीछे हटने वाला था. वो जहां था, वहीं से तेजी से हवा में उड़कर छलांग लगा देता है. उसकी मेहनत रंग लाती है और वो अपने मुंह में एक पक्षी को पकड़ लेता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एक तेंदुआ गिनीफाउल के एक समूह पर काफी देर तक घात लगाने के बाद अपने अविश्वसनीय कूदने के कौशल का प्रदर्शन करता है. बड़ी घास में पूरी तरह से वह शांत बैठा हुआ था, फिर अचानक वह हवा में उछलकर शिकार कर लेता है. इस वीडियो को दो दिन में 2 लाख 74 हजार से ज्यादा देखा जा चुका है.

इतना ही नहीं, वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वाकई में यह अद्भुत छलांग थी. दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि जंगल में जीवन बेहद कठिन है. अधिकांश जानवरों के लिए, जीवन एक छोटा संघर्ष है, जिसके बाद एक हिंसक या दयनीय मौत होती है. लोगों को बस यह ध्यान में रखना चाहिए कि ये जानवर केवल जिंदा रहने के लिए कितना कठिन और क्रूर जीवन जीते हैं. सभी वन्यजीवों के साथ सम्मान, सहानुभूति और विनम्रता से पेश आना चाहिए और उन्हें कानूनी सुरक्षा और स्थान प्रदान करना चाहिए जिसके वे हकदार हैं. तीसरे ने लिखा है कि इतने सारे पक्षी, फिर भी वे चूक गए. तेंदुआ घात लगाकर हमला करने वाले शिकारी के रूप में बहुत खतरनाक है.

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

homeajab-gajab

तेंदुए ने हवा में छलांग लगाकर गिनीफाउल का शिकार किया, देखें वीडियो

Related Content

wedding photographer photo caption related to operation sindoor controversy says sindoor is for love not war – ‘सिंदूर प्यार के लिए, जंग के लिए नहीं!’ वेडिंग फोटोग्राफर ने लिखी ऐसी बात, भड़के लोगों ने लगा दी क्लास!

Kanaka Durga temple EO assumes office

Couple fed up with argument used ChatGPT improved their relationship – बॉयफ्रेंड से बढ़ने लगी बहस, रिश्ते में आने लगी दरार, फिर चैटजीपीटी से लेना शुरू की सलाह, बदल गया सबकुछ!

Leave a Comment