Last Updated:
भारत में सोना दिन-ब-दिन महंगा होता जा रहा है. आम लोगों की पहुंच से बाहर होते सोने की वजह से एक महिला ने अपने गहनों का अनोखा जुगाड़ लगाया.

मेहंदी से ही बनवा लिया हर तरह का गहना (इमेज- फाइल फोटो)
भारत के लोगों का सोने में काफी इंट्रेस्ट है. जी नहीं, हम नींद से सोने वाली सोना की बात नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं गोल्ड की. भारत में प्राचीन काल से ही लोग, खासकर महिलाओं का इंट्रेस्ट गोल्ड में है. कोई भी मौका हो, अगर एक महिला ने पैसे बचाए हैं तो वो तुरंत अपने लिए गहने बनवा लेती है. और ये आदत अब जाकर सही साबित हो रही है. देखते ही देखते सोने के बहाव आसमान जा पहुंचे हैं.
जब सोना सस्ता था, उस समय जिन्होंने गोल्ड में इन्वेस्ट किया था, आज उनकी चांदी हो चुकी है. चौबीस कैरट सोना तो एक लाख के पार कब का जा चुका है. हालांकि, इंडिया में वेडिंग सीजन के दौरान सोने के भाव ने लोगों को परेशान भी कर दिया है. आम लोगों के बजट से बाहर ही हो चुका है सोना. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक महिला ने शादी में सोने के गहने को ऐसी चीज से रिप्लेस किया, जिसने सबको हैरान कर दिया.
मेहंदी से बनवा लिए गहने
वेडिंग सीजन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच एक महिला शादी में जाने के लिए तैयार होने के लिए के मेकअप आर्टिस्ट के पास पहुंची. लेकिन वहां उसका मेकअप होने की जगह उसके गले, माथे, कान और बॉडी के अलग-अलग हिस्सों में मेहंदी लगने लगी. महिला ने सोने के भाव देखने के बाद अपनी बॉडी पर मेहंदी से ही गहनों के डिजाइन बनवा लिए.
Leave a Comment