वायरल वीडियो: टेबल टेनिस के अनोखे नियमों ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम.

Last Updated:

एक वायरल वीडियो में बिलकुल ही नए तरह का टेबल टेनिस देखने को मिला है. इसमें खिलाड़ियों को टेबल टेनिस को नए नियमों के साथ खेलते देखा गया है, जिसमें एक खिलाड़ी टेबल खिसकाता है और दूसरा बैट से बॉल मारता है.

Viral Video: बिलकुल अलग ही तरह का ये टेबल टेनिस, नए नियम कर रहे सभी को हैरान!

यह अलग ही तरह का टेबल टेनिस का खेल है. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • नए तरह का टेबिल टेनिस हुआ वायरल
  • खिलाड़ी टेबल खिसकाते और बैट से बॉल मारते हैं
  • इसके नियमों ने लोगों को हैरान किया

लोकप्रिय खेलों के बारे में आपको काफी जानकारी होगी. पर क्या आपने कभी किसी खेलों में कुछ हट कर होते हुए देखा है. क्या आप ने खेलों के नियमों में कुछ मजेदार बदलाव होते देखे हैं या मजेदार नियमों के साथ बदले हुए खेल को देखा है? सोशल मीडिया पर  इस तरह के मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. पर हम आपके लिए इनमें से एक अनूठा वीडियो खोज कर लाए हैं. एक वायरल वीडियो में टेबल टेनिस को कुछ अलग ही नियम के साथ खेलते देखा गया है, जिसमें ऐसे नियम बदले हैं जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा.  वैसे तो इसमें एक टीम से दो खिलाड़ी खेलते दिखते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी टेबल खिसकाता दिखता है जिससे मैच रोमांचक हो जाता है.

टेबल के हिलते हुए हिस्से
जी हां, इस अनोखे खेल में टेबिल स्थिर नहीं है. बल्कि टेबल के दोनों हिस्सों के अलग अलग कर लिया जाता है. एक टीम का एक खिलाड़ी टेबिल के अपने पाले के हिस्से को खिसकाते दिखता है, और दूसरा खिलाड़ी बैट पकड़ कर बॉल को मारता है.खेल देख कर तो यही लगता है कि खेल के बाकी नियम वैसे ही रहते हैं.

कौन किस टीम में?
लेकिन यहां एक मजेदार पहलू है आपको लगेगा कि एक तरफ के टेबल के पास के दोनों खिलाड़ी एक ही टीम हैं. लेकिन ऐसा नहीं. टेबिल खिलाने वाला खिलाड़ी सामने से बैट से शॉट मारने वाले की टीम है और दोनों को यह सुनिश्चित करना होता है कि गेंद टेबल पर ही गिरे, साथ ही टेबल खिसकाने वाले को अपनी तरफ वाले खिलाड़ी के लिए बाधक भी नहीं बनना है.

Related Content

इंसाफ की उम्मीद लेकर धरने पर बैठी रेप पीड़िता, ASP ने जमीन पर बैठकर समझाया, फिर टूटा अनशन!

NTK gets ‘farmer’ as party’s election symbol: Seeman

अगर हुआ युद्ध तो ऑर्डर कर दें ये बंकर, परमाणु हमले कर देता है फेल, अंदर जी सकते हैं ऐसी लाइफ

Leave a Comment