Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते के सुबह की हरकत का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो ने अभी तक दस लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं.

सोई मालकिन के बिस्तर के पास आकर देखता था डॉग (इमेज- फाइल फोटो)
कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है. इंसान भले ही दोस्ती का महत्व नहीं समझता. मौका मिलने पर सामने से धोखा दे देता है. लेकिन ये बेजुबान जानवर काफी वफादार होते हैं. आप गली के ही कुत्ते को एक बार खाना दे दीजिये, फिर देखिये वो कैसे अपनी पूरी जिन्दगी आपके पीछे-पीछे दुम हिलाकर चलेगा. ऐसे में घर पर रहने वाले पालतू डॉग्स अपने मालिक से किस कदर प्यार करते होंगे, इसकी तो सकती है.
सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते की ऐसी हरकत का वीडियो शेयर किया, जिसके बारे में उसे भी जानकारी नहीं थी. ये वीडियो महिला के पति ने बनाया था. सुबह जब महिला गहरी नींद में होती थी, तब उसका डॉग उसके पास आकर ऐसा काम करता था, जिसे देखने के बाद उसका पति बिना वीडियो बनाए नहीं रह पाया. बेका नाम की इस महिला को भी ये बात तब पता चली जब उसके पति ने ही उसे जानकारी दी.
नींद में आता था पास
बेका नाम की महिला के पालतू डिगी को सुबह घुमाने का काम उसके पति रिले का था. बेका ने बताया कि रिले अक्सर बाहर जाते हुए उसके बेडरुम का दरवाजा खुला छोड़ देता था. ऐसे में बाहर से घूम के आने के बाद डिगी उसके पास आता था. वो उसे उठता नहीं था. सिर्फ चादर हटा कर देख लेता था कि बेका वहां है ना? इसके बाद चला जाता था. ये बात बेका को उसके पति ने बताई लेकिन महिला को यकीन नहीं हुआ. एक दिन जब डिगी ऐसा कर रहा था, तब रिले ने इसका वीडियो बना लिया.
इसे कहते हैं प्यार
बेका द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जहां से ये वायरल हो गया. लोगों को ये क्यूट वीडियो काफी पसंद आया. इसे अभी तक बारह लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही कई लोगों ने लिखा कि इसे ही तो प्यार कहते हैं. बेजुबान जानवर द्वारा महिला की इतनी केयर करना, लोगों का दिल जीत गया. डॉग सिर्फ बाहर से घूमकर आने के बाद चेक करता था कि बेका वहां है या नहीं. उसे सोता देख वो वापस चला जाता है.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
Leave a Comment