सौ सालों तक कबाड़ में पड़ा था डिब्बा, राजा-महाराजों के घर की था शान, खोलते ही हैरान रह गए लोग

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने सालों पुराने फ्रिज की झलक लोगों को दिखाई. ये फ्रिज ना तो बैटरी से चलता था ना बिजली से. इसे चलाने के लिए मिट्टी के तेल का इस्तेमाल किया जाता था.

सौ सालों तक कबाड़ में पड़ा था डिब्बा, राजा-महाराजों के घर की था शान

आज के फ्रिज से बेहद अलग था ये फ्रिज (इमेज- फाइल फोटो)

आज के समय में घर-घर में आपको फ्रिज नजर आ जाएगा. गर्मियों में जहां फ्रिज का इस्तेमाल ठंडे पानी के लिए किया जाता है वहीं बाकी के मौसम में ये सब्जियां, फल और बचा हुआ खाना लंबे समय तक स्टोर करने के लिए यूज किया जाता है. आज के टाइम में फ्रिज हर घर की जरूरत बन चुका है. इसे ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने भी जरुरत के हिसाब से फ्रिज बनाकर मार्केट में उतार दिया है.

कुछ सालों पहले सिंगल डोर फ्रिज आते थे. लेकिन अब तो डबल और ट्रिपल डोर भी आ चुके हैं. फ्रिज इतने स्मार्ट हो चुके हैं कि बस पानी डालो और आपको आइस क्यूब्स मिल जायेंगे. इसके अलावा कई फ्रिज में आपको दही जमाने का भी ऑप्शन मिल जाएगा. भारतीय घरों में फ्रिज दूध को लंबे समय तक बचा कर रखने के लिए भी यूज किया जाता है. ये फ्रिज बिजली से चलते हैं. लेकिन क्या आपने कभी मिट्टी के तेल से चलने वाला फ्रिज देखा है?

ऐसे करता था कूलिंग
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने सालों पहले इस्तेमाल होने वाले फ्रिज की झलक दिखाई. ये फ्रिज ना बिजली से चलता था ना ही बैटरी से. इसे चलाने के लिए मिट्टी के तेल यानी किरोसिन का इस्तेमाल किया जाता था. इसकी तकनीक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आज जिस फ्रिज को हम मात्र एक स्विच ऑन कर चला लेते हैं वहीं सालों पहले इसे चलाने के लिए फ्रिज के अंदर बने एक बॉक्स में मिट्टी का तेल भरना पड़ता था. फ्रिज में लगभग दस लीटर तेल भरना पड़ता था. इसे हिमलॉक्स कंपनी द्वारा बनाया जाता था. वीडियो में दावा किया गया है कि ये फ्रिज सौ साल पुराना है.

Related Content

अगर हुआ युद्ध तो ऑर्डर कर दें ये बंकर, परमाणु हमले कर देता है फेल, अंदर जी सकते हैं ऐसी लाइफ

Four, including jail warden, police constable, held for robbing cigarette distributor

new bride make sweet for family puts qr code scanner while serving bahu ki pehli rasoi funny viral video – नई बहु की पहली रसोई, सबके लिए बनाया हलवा, घूंघट काढ़कर किया सर्व, शगुन लेने के लिए रखा QR कोड स्कैनर!

Leave a Comment