Last Updated:
एक वायरल वीडियो में लड़का लड़की को माला पकड़ने को कहता है, फिर दूसरे लड़के को माला पहनाता है. इसके बाद दूसरा लड़का यही समझता है कि लड़की ने ही उसे माला पहनाई है, बदले में वह लड़की को माला पहना देता है. इस तरह ल…और पढ़ें

लड़की माला के इस प्रैंक की वजह से गुस्से में आ गई. (तस्वीर: Instagram video grab)
वायरल वीडियो में कभी कभी कुछ वीडियो मजेदार बन जाते हैं. लेकिन अक्सर कई वीडियो मनोरंजन के मकसद से ही बनाए जाते हैं जिसमें कुछ युवा दोस्त एक्टिंग कर रहे होते हैं और कुछ मजेदार हालात पैदा कर वीडियो को फनी बना देते हैं. कई अक्सर ऐसे छोटे से एक्ट वाले वीडियो भी वायरल हो जाते हैं. एक वीडियो हमें मिला है जो ऐसे ही मकसद से बनाया लगता है. लेकिन मजेदार होने के कारण वायरल हो गया है. एक लड़का एक लड़की को थोड़ी देर मालाएं पकड़ने के लिए कहता है. लेकिन उसके बाद दूसरे लड़के की माला पहनाने ने कन्फ्यूजन होता है. इसमें दूसरा लड़का लड़की को माला पहना देता है, प्रैंक में ही लड़की की शादी हो जाती है.
दो मालाओं की कहानी
वीडियो में हम देखते हैं कि एक लड़का बस स्टॉप पर मालाएं लेकर खड़ा है. वह पास में खड़ी एक लड़की को कुछ देर के लिए मालाएं जिससे वह जूते के फीते बांध सके. लड़की दोनों मालाएं पकड़ कर खड़ी हो जाती है. लेकिन जैसे ही वह खड़ा होता है, वह लड़की से केवल एक ही माला लेता है और दूसरी माला पीछे से, आगे खड़े लड़के के सिर में डाल देता है.
किसने डाली माला?
दूसरा लड़के पीछे मुड़ कर देखता है तो उसे लगता है कि लड़की ने उसके गले में माला डाली है क्योंकि उस समय दूसरी माला लड़की के हाथ में होती है. पहला लड़का तो पीछे मुड़ कर दूर देखने लगता है और लड़की दूसरे लड़के को बताने लगती है कि माला उसने नहीं पहले वाले लड़के ने डाली है.
Leave a Comment