man performs weird stunts at airport rotates body like rubber passengers shocked expression viral video – इंसान है या रबर! एयरपोर्ट पर पहुंचा लड़का, तोड़ने-मरोड़ने लगा शरीर, हरकतें देख डर गए लोग

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर आदित्य मालवीय मुंबई के रहने वाले हैं और एक डांसर हैं. उनका एक डांस ग्रुप है जो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में भी शामिल हुआ था. उनकी बॉडी इतनी लचीली है कि उन्हें देखकर अक्सर लोग पूछ बैठते हैं कि वो इंस…और पढ़ें

इंसान है या रबर! एयरपोर्ट पर पहुंचा लड़का, तोड़ने-मरोड़ने लगा शरीर!

शख्स को देख लोगों को लगने लगा डर! (फोटो: Instagram/adityacrazyy)

लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर वो अपनी अजीबोगरीब हरकतों के वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में एक लड़के ने भी ऐसा ही वीडियो (Boneless man amazing stunt viral video) शेयर किया है जिसमें वो एक एयरपोर्ट पर है, जहां वो फ्लाइट पकड़ने गया है. पर वहां पर वो ऐसी हरकतें करने लगता है जिसे देखकर लोग डर जाते हैं. शख्स खुद को रबर की तरह इतना घुमा रहा है कि ऐसा लग रहा है जैसे वो हड्डियों और मांस से नहीं, बल्कि रबर से बना है.

इंस्टाग्राम यूजर आदित्य मालवीय मुंबई के रहने वाले हैं और एक डांसर हैं. उनका एक डांस ग्रुप है जो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में भी शामिल हुआ था. उनकी बॉडी इतनी लचीली है कि उन्हें देखकर अक्सर लोग पूछ बैठते हैं कि वो इंसान हैं या रबर? कुछ महीनों पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक एयरपोर्ट में हैं. यहां वो अपने शरीर को ऐसे तोड़ने-मरोड़ने लगते हैं, कि उनकी हरकत देख लोग डर जाते हैं.

Related Content

foreigner woman emotional with auto rickshaw driver gesture pays 2000 rupees extra from actual fare heart touching video – ‘चेंज नहीं हैं!’ विदेशी महिला के पास नहीं थे छुट्टे पैसे, ऑटो रिक्शा वाले ने कही ऐसी बात, जीत लिया दिल!

Soldier killed guarding air base after Pakistani drone strike in J&K’s Udhampur

rain in wedding guests keep plastic chairs on head to eat dinner shaadi ka video funny viral video – ‘पापी पेट का सवाल है!’ बारिश से बर्बाद हुआ शादी का पंडाल, मगर मेहमानों ने खोज लिया खाना ठूंसने का जुगाड़

Leave a Comment