Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @soniakirar2025 एक हरियाणवी महिला सोनिया का अकाउंट है, जिसमें वो अपने और फैमिली से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें घर की एक नई बहु की पहली रसोई को …और पढ़ें

नई बहु ने पहली रसोई में शगुन लेने के लिए किया जुगाड़. (फोटो: Instagram/@soniakirar2025)
जब नई बहु घर आती है तो कुछ दिनों बाद उससे चूल्हा छुआया जाता है. बहु अपनी पहली रसोई में परिवार वालों के लिए मीठा बनाती है. फिर उसे अपने हाथों से लोगों को देती है. लोग पहली बार बहु के हाथ का खाना खाकर उसे शगुन के तौर पर रुपये देते हैं. पर आजकल आधुनिक जमाना है, तो बहुएं भी आधुनिक हो गई हैं. वो जानती हैं कि रिश्तेदारों के पास हर वक्त कैश नहीं होता. इस वजह से एक नई बहु ने गजब जुगाड़ निकाला. जब वो सबके लिए मीठा लेकर पहुंची, तो ट्रे में खाने के साथ उसने क्यूआर कोड स्कैनर भी रख लिया, जिससे लोग ऑनलाइन पेमेंट के जरिए शगुन ट्रांसफर कर दें!
इंस्टाग्राम अकाउंट @soniakirar2025 एक हरियाणवी महिला सोनिया का अकाउंट है, जिसमें वो अपने और फैमिली से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें घर की एक नई बहु की पहली रसोई को दिखाया गया है. वायरल वीडियो में बहु ने घूंघट काढ़ा हुआ है. वो किचन में सबके लिए मीठे के तौर पर हलवा बना रही है.
Leave a Comment