rain in wedding guests keep plastic chairs on head to eat dinner shaadi ka video funny viral video – ‘पापी पेट का सवाल है!’ बारिश से बर्बाद हुआ शादी का पंडाल, मगर मेहमानों ने खोज लिया खाना ठूंसने का जुगाड़

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @rkverma598 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शादी का दृश्य नजर आ रहा है. भारी बारिश से सब कुछ अस्त-व्यस्त हुआ नजर आ रहा है. पंडाल के कपड़े से रिसकर पानी नीचे गिर रहा है. उस…और पढ़ें

बारिश से बर्बाद हुआ शादी का पंडाल, मगर लोगों ने खोज लिया खाना ठूंसने का जुगाड़

बारिश में भीगते-भीगते भी मेहमानों ने खाया शादी का खाना. (फोटो: Instagram/@rkverma598)

बहुत लोगों का मानना होता है कि शादी में गए और खाना नहीं खाया तो क्या खाक शादी में गए? पर शादी में अगर बारिश हो जाए, तो व्यवस्था के साथ लोगों का मूड भी खराब हो जाता है. एक तरफ लड़कीवाले इस बात से चिंतित होते हैं कि पंडाल बर्बाद हो गया, तैयारियां बर्बाद हो गईं, दूसरी तरफ मेहमान इस वजह से परेशान हो जाते हैं कि अगर खाने के स्टॉल खुले में लगे होंगे तो फिर भोजन करना भी मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, कुछ लोग ऐसा जुगाड़ खोज लेते हैं कि सांप भी मर जाता है और लाठी भी नहीं टूटती. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी में काफी बारिश हो रही है, जिससे शादी का पंडाल बर्बाद हो जा रहा है, मगर लोग खाना खाने के लिए जुगाड़ निकालते नजर आ रहे हैं. उनके जुगाड़ को देख सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आखिर वो करें भी तो क्या, आखिर पापी पेट का सवाल है!

इंस्टाग्राम अकाउंट @rkverma598 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शादी का दृश्य नजर आ रहा है. भारी बारिश से सब कुछ अस्त-व्यस्त हुआ नजर आ रहा है. पंडाल के कपड़े से रिसकर पानी नीचे गिर रहा है. शादी काफी छोटी जगह पर हो रही है, जिससे समझ आ रहा है कि ये किसी निम्न मध्यम वर्ग परिवार के घर की शादी होगी. ऐसे में ये देखकर दुख भी हो रहा है कि किसी की मेहनत और पैसे भी बारिश में बर्बाद हो रहे हैं.

Related Content

Single-use food, beverage packaging 84% of Himalayan plastic waste: report

woman employee compared to darth vader of star wars wins compensation of 34 lakh rupees London weird news – ऑफिस में उड़ा मजाक, फिल्मी विलेन से हुई तुलना, महिला ने कर दिया केस, मिला 34 लाख का मुआवजा!

India-Pakistan ceasefire LIVE: Peace deal struck, but Pakistan violates ‘understanding’ along border

Leave a Comment