Viral Video flying with big pet hunting dog people indulge in debate – कुत्ते को फ्लाइट में ले गई इफ्लूएंसर, किया दावा नहीं होगी दिक्कत, लोगों ने जताया अलग-अलग तरह से ऐतराज़!

Last Updated:

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पिएत्रा लुकास ने अपने लंबे पालतू शिकारी कुत्ते चार्ली के साथ फ्लाइट में सफर किया, जिससे बहस छिड़ गई. एक तरफ उनका दावा था कि उनके कुत्ते के साथ यात्रा करने पर सहयात्री सहज रहते हैं और उन्ह…और पढ़ें

कुत्ते को फ्लाइट में ले गई इफ्लूएंसर, लोगों ने जताया अलग-अलग तरह से ऐतराज़!

वीडियो में ही यात्री असहज और हैरान दिखाई दिए थे. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने कुत्ते के साथ फ्लाइट में सफर किया
  • कुत्ते के साथ यात्रा पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं
  • पिएत्रा ने कुत्ते के लिए तीन सीटें बुक करती हैं

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने इंटरनेट तब बहस छेड़ दी जब उसने एक व्यवसायिक उड़ान में अपने लंबे पालतू शिकारी कुत्ते के साथ सफर किया. उसका दावा था कि उसे और अन्य यात्रियों में से किसी को भी इससे पहले कभी भी किसी भी फ्लाइट में कोई दिक्कत नहीं हुई. साथ ही यह भरोसा दिलाने की कोशिश की कि उनके कुत्ते के साथ दूसरे यात्रियों के लिए सफर करना कितना सुरक्षित है. अपना यह वीडियो जब उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों में इस बात को लेकर बहस छिड़ गई कि ऐसा करना कितना सही और कितना गलत था?

बहुत बड़ा कुत्ता
अमेरिका की 27 साल की पिएत्रा लुकास ने पिछले महीने सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया से मियामी, फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन वह अकेली नहीं गई थी. पहले तो उसने क्रू सदस्यों को और फिर अपने सहयात्रियों को अपने पालतू शिकारी कुत्ते चार्ली को लाकर चौंका दिया. यह कुत्ता पिछले पैरों पर खड़ा हो जाए को पिएत्रा से भी लंबा होता है.

खुश रहते हैं लोग
पिएत्रा ने विमान में प्रवेश करने की क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे 4 करोड़ 73 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में वह विमान परिचायक से बात कर रही है और अपने साथ चार्ली को भी ले जाते हुए दिख रही है. फ्लाइट से पहले उसने न्यूजवीक से बात करते हुए बताया कि क्रू और सहयात्री हर फ्लाइट में चार्ली से खुश रहते हैं.

खास तरह की दी गई है ट्रेनिंग
पहले तो पिएत्रा क्रू मेंबर्स को भी यकीन दिलाने की कोशिश की कि उसने कुत्ते और दूसरों की सुरक्षा की खातिर कुत्ते के लिए तीन सीटें बुक की हैं. उसका कहना है था कि ऐसा उसने इसलिए किया जिससे किसी को भी परेशानी ना हो. यहां तक कि उसने यह भी दावा किया कि कुत्ता को फ्लाइट में सफर करने के लिए खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है और कुत्ता इस दौरान शांत रहता है और ज्यादातर सोता रहता है.

Related Content

महंगे सोने ने तोड़ दिया हार का सपना, शादी में यूं पहुंची महिला, देखता ही रह गया हर मेहमान

MGP to convene meeting to evolve strategies to prevent tree-felling on Sunday

सुबह-सुबह बीवी के साथ ऐसी हरकत करता था कुत्ता, पति ने बना लिया वीडियो, 12 लाख लोगों ने देखा

Leave a Comment