wedding photographer photo caption related to operation sindoor controversy says sindoor is for love not war – ‘सिंदूर प्यार के लिए, जंग के लिए नहीं!’ वेडिंग फोटोग्राफर ने लिखी ऐसी बात, भड़के लोगों ने लगा दी क्लास!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट ‘द वेडिंग फिल्मर’, एक वेडिंग फोटोग्राफी और फिल्मिंग कंपनी है. अकाउंट को 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में अकाउंट पर कंपनी के मालिक विशाल पंजाबी की शादी की फोटोज पोस्ट की गईं. पर ए…और पढ़ें

'सिंदूर प्यार के लिए, जंग के लिए नहीं!' वेडिंग फोटोग्राफर ने लिखी ऐसी बात!

वेडिंग फोटोग्राफर ने ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ते हुए लिखा कैप्शन. (फोटो: Instagram/theweddingfilmer)

हाल ही में भारत ने पहलगाम हमलों का बदला लेते हुए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकवादी कैंपों को नष्ट किया और पाकिस्तान की हकीकत को दुनिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया. भारत ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा था. ये नाम खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था. भारत भर में लोगों के अंदर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिला और भारतीय सेना ने सभी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. पर ऐसा लगता है कि कुछ लोग इस ऑपरेशन के पक्ष में नहीं हैं. हाल ही में एक वेडिंग फोटोग्राफर (Wedding photographer photo caption controversy) ने शादी की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, मगर उसमें जो कैप्शन लिखा, उसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर लिखा, जो लोगों को नकारात्मक महसूस हुआ. बस फिर क्या था, लोग भड़क गए और शख्स की क्लास लगा दी!

इंस्टाग्राम अकाउंट ‘द वेडिंग फिल्मर’, एक वेडिंग फोटोग्राफी और फिल्मिंग कंपनी है. अकाउंट को 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में अकाउंट पर कंपनी के मालिक विशाल पंजाबी की शादी की फोटोज पोस्ट की गईं. पर एक फोटो ने सुर्खियां बटोरीं और विवाद का विषय बन गई. इस फोटो में विशाल अपनी पत्नी निकी कृष्ण की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. तस्वीर शादी से जुड़ी है, परंपरा से जुड़ी और दूल्हा-दुल्हन के बीच के प्रेम को दर्शा रही है.

Related Content

Andhra Pradesh liquor scam: SIT issues notices to former bureaucrats

Viral video Korean man stuns people with slow motion dance – Viral Video: शख्स ने किया दिल थाम देने वाला डांस, स्लोमो में मिंगडॉन्ग कर लोगों को कर दिया हैरान!

70 Keralite students in border States reach New Delhi: CMO

Leave a Comment