Last Updated:
Jhansi Video Viral: यूपी में झांसी के ग्राम धनोरा में दबंगों ने जेसीबी से अरुण मिश्रा के परिवार पर हमला किया. दीपेश मिश्रा ने कार को रिवर्स गियर में डालकर 2 किमी दूर जाकर जान बचाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच श…और पढ़ें

वायरल वीडियो
हाइलाइट्स
- झांसी में जेसीबी से अरुण मिश्रा के परिवार पर हमला.
- दीपेश मिश्रा ने रिवर्स गियर में 2 किमी दूर जाकर जान बचाई.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
झांसी: यूपी के झांसी जनपद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक जेसीबी द्वारा एक गाड़ी पर हमला करने का प्रयास करते देखा जा सकता है. झांसी के थाना ककरबई क्षेत्र के ग्राम धनोरा में नगर पंचायत गरौठा के अध्यक्ष अरुण मिश्रा परिवार के लोगों पर गांव के ही दबंगों ने जेसीबी से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है. बताया जा रहा है कि दीपेश मिश्रा अपने पिता और दो अन्य लोगों के साथ एक निमंत्रण से रात के समय अपने घर लौट रहे थे. उनके भाई वायु सेना में देश की सेवा कर रहे हैं.
रिवर्स गियर में दौड़ाई गाड़ी
बता दें कि घर लौटते समय कुरैठा-धनोरा मार्ग पर गांव के ही कुछ दबंगो ने जेसीबी मशीन से उनकी कार पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. दीपेश मिश्रा ने कार को तुरंत रिवर्स गियर में डालकर 2 किलोमीटर दूर तक पीछे ले जाकर अपनी जान बचाई. वहीं, अब इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दबंग जेसीबी मशीन से कार पर हमला करने का प्रयास कर रहे हैं. वीडियो में दीपेश मिश्रा कार का बैक गियर डालकर पीछे गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाए.
दहशत में है पूरा परिवार
पीड़ित दीपेश ने पुलिस से शिकायत कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही दबंगों की तलाश में जुट गई है. दीपेश मिश्रा और उसके पिता सुरेश मिश्रा का कहना है कि रंजिश के चलते उन पर यह जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया था. दीपेश का कहना है कि उसका भाई वायुसेना में देश के लिए लड़ रहा है और गांव में उनके परिवार को दबंग खत्म करना चाहते हैं.
Leave a Comment