Last Updated:
कई बार ऐसा होता है कि हम अपने ही बच्चों से मज़ाक-मज़ाक में कुछ अतरंगी चीज़ें कर देते हैं. इसका मकसद हमेशा नुकसान पहुंचाना ही नहीं होता है. हालांकि एक मां को ये मज़ाक भारी पड़ गया.

मां ने बेटी के सिर पर फोड़ा अंडा. (AI Generated)
जिनके भी घर में बच्चे हैं, उनके घरों में बच्चों को डांटना और कभी-कभी उन्हें अनुशासित रखने के लिए सज़ा भी दी जाती है. हालांकि कई देशों में इस तरह की पैरेंटिंग पर सख्ती से रोक है और अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है. इसी तरह बच्चों के साथ मज़ाक भी माता-पिता करते हैं, जिसका मतलब ये नहीं वे उसे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.
कई बार ऐसा होता है कि हम अपने ही बच्चों से मज़ाक-मज़ाक में कुछ अतरंगी चीज़ें कर देते हैं. इसका मकसद हमेशा नुकसान पहुंचाना ही नहीं होता है. हालांकि एक मां को ये मज़ाक भारी पड़ गया. उसने सोचा भी नहीं होगा कि इतनी सी बात के लिए उसे पुलिस और कोर्ट-कचेहरी के चक्कर लगाने पड़ जाएंगे.
एक वीडियो के चक्कर में हुआ कांड
स्वीडन से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां के हेलसिंगबॉर्ग में रहने वाली एक 24 साल की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी. मामला साल 2023 का है, जब इस महिला ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक वायरल ट्रेंड के तहत अपनी बेटी के सिर पर अंडा फोड़ दिया. दरअसल इस ट्रेंड के तहत लोग सिर पर अंडा फोड़ते हैं. जब मा ने अपनी बेटी के सिर पर अंडा फोड़ा तो बेटी को ये अच्छा नहीं लगा और उसने बोला कि उसे दर्द हुआ. हालांकि मां हंसती रही और उसने अपना वीडियो शेयर कर दिया.
कोर्ट ने लगाया मां पर जुर्माना
ये वीडियो जैसे ही पुलिस तक पहुंचा, तो उन्हें ये अंदाज़ नापसंद आया और उन्होंने महिला को अपनी बेटी को परेशान करने के लिए गिरफ्तार कर लिया. मां ने लाख समझाने की कोशिश की, उन्होंने ये सिर्फ एक ट्रेंड के तहत वीडियो के लिए किया है, लेकिन जज इसे मानने को तैयार नहीं थे. आखिरकार कोर्ट ने इस मामले में सज़ा सुनाते हुए पिछले महीने महिला पर $2070 यानि 1 लाख 77 हज़ार 180 रुपये का जुर्माना लगाया.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
Leave a Comment