Britain woman with deadly allergy plans fears travelling in plane for honeymoon as it can take her life Qatar airways bizarre news – 11 लाख में बुक किया टिकट, पर अब अपने हनीमून पर जाने में डर रही महिला, प्लेन में बैठने से हो सकती है मौत!

Last Updated:

27 साल की बेथनी रोड्स की इस साल अगस्त में शादी होने वाली है. अपने हनीमून को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने तंजानिया और जांजीबार की ट्रिप प्लान की है, जिसका टिकट 13 हजार डॉलर (11 लाख रुपये) में हुआ है. पर अब बेथ…और पढ़ें

अपने ही हनीमून पर जाने से डर रही महिला, प्लेन में बैठने से हो सकती है मौत!

महिला को प्लेन में बैठने से डर लग रहा है क्योंकि उसे एक खतरनाक एलर्जी है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

शादी के बाद हर औरत चाहती है कि वो पति के साथ किसी खूबसूरत जगह पर हनीमून पर जाए. लोग अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार हनीमून प्लान करते हैं. जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो, वो तो विदेश की यात्रा कर आते हैं. एक महिला ने भी होने वाले पति के साथ हनीमून ट्रिप प्लान कर ली है, जल्द ही उसकी शादी होने वाली है. टिकट 11 लाख रुपये का हुआ है. पर अब उसे प्लेन में बैठने से डर लग रहा है क्योंकि उसका मानना है कि अगर वो प्लेन में कुछ देर के लिए बैठी, तो उसकी मौत हो सकती है!

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार 27 साल की बेथनी रोड्स की इस साल अगस्त में शादी होने वाली है. वो ब्रिटेन के केंट की रहने वाली हैं और एक स्कूल टीचर हैं. वो और उनके होने वाले पति, 29 साल के कोनॉर बर्न्स 9 साल से रिलेशनशिप में हैं. अब जब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. अपने हनीमून को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने तंजानिया और जांजीबार की ट्रिप प्लान की है, जिसका टिकट 13 हजार डॉलर (11 लाख रुपये) में हुआ है. पर अब बेथनी को अपने हनीमून पर जाने से डर लग रहा है.

woman nut allergy fear sitting in plane

अपने मंगेतर के साथ बेथनी. (फोटो: Kennedy News and Media)

महिला को है एलर्जी
कारण है उनकी एलर्जी, जो इतनी खतरनाक है कि उनकी जान भी जा सकती है. केनेडी न्यूज एंड मीडिया से बात करते हुए बेथनी ने बताया कि वो कतर एयरवेज से सफर करने वाली हैं जिसमें नट्स सर्व किए जाएंगे. उन्हें नट्स से एलर्जी है. नट्स में मूंगफली, अखरोट आदि जैसी चीजें शामिल होती हैं. महिला को एयरबॉर्न नट एलर्जी है. यानी अगर नट्स के तत्व हवा में उड़ते हैं या उन्हें उसकी महक आ जाती है तो उनकी एलर्जी एक्टिवेट हो जाती है, और उन्हें एनाफिलैक्टिक शॉक आ सकता है, जिससे उनकी सांस थम सकती है या फिर दिल की धड़कें रुक सकती हैं. उन्हें ये एलर्जी 4 साल की उम्र से है. जब वो हनीमून के लिए प्लानिंग कर रही थीं, तब उन्हें नहीं लगा थी कि ये एलर्जी उनके लिए रुकावत बनेगी. मगर जब उन्हें पता चला कि एयरलाइन कंपनी फ्लाइट में नट्स सर्व करेगी, तो उन्हें डर लगने लगा.

कंपनी ने अनुरोध को नहीं माना
अपनी यात्रा को आसान और सुखद बनाने के लिए उन्होंने कतर एयरवेज से संपर्क किया और एलर्जी के बारे में बताया. उन्होंने एयरलाइन कंपनी से अनुरोध किया कि या तो वो यात्रियों को नट्स न सर्व करें, या फिर उनकी कंडीशन के बारे में सभी को अनाउंसमेंट के जरिए बता दें. कंपनी ने साफ किया कि वो ऐसा कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने पूछा कि क्या वो खुद से अनाउंसमेंट कर सकती हैं, तो कंपनी ने कहा कि अगर वो ऐसा करेंगी, तो उन्हें प्लेन से उतार दिया जाएगा. एयरलाइन कंपनी ने उन्हें सलाह दी कि वो पहले से ही तैयारी कर के आएं, जैसे अपने आसपास बैठे लोगों को सूचित कर दें. विंडो सीट लें या फिर किसी से एक्सचेंज कर लें, साथ में एपिपेन लेकर आएं जो एलर्जी से बचने के लिए इमर्जेंसी में लिया जाता है, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें, फेस वाइप का इस्तेमाल करें और अपनी बाकी दवाएं लेकर आएं. अब वो हनीमून ट्रिप को कैंसिल करने का प्लान भी बना रही हैं, क्योंकि वो नहीं चाहतीं कि वो किसी समस्या में फंसें. हालांकि, उनका कहना है कि कंपनी को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि हर यात्री सुरक्षित अपने गणतव्य तक पहुंचे. इससे पहले भी वो कुछ एयरलाइन कंपनियों के साथ सफर कर चुकी हैं और उन्होंने अनाउंसमेंट कर दी थी.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

अपने ही हनीमून पर जाने से डर रही महिला, प्लेन में बैठने से हो सकती है मौत!

Related Content

cbse results 2025 funny memes viral on social media cbse class 10 result cbse class 12 result viral – CBSE ने जारी किए रिजल्ट, उधर स्टूडेंट्स में खुशी की लहर, इधर मजेदार मीम्स से पट गया सोशल मीडिया!

New German Chancellor faces uphill battle amid Trump Tariffs and slowing economy

Kim Kardashian arrives at Paris court alongside Kris Jenner to testify in 2016 robbery trial | Photos

Leave a Comment