Dead man gives message in court via AI : मृत व्यक्ति ने AI के जरिए कोर्ट में दी गवाही, जज हुए हैरान.

Last Updated:

जिस इंसान की मौत का केस चल रहा था, वो अपने ही हत्यारे को मैसेज देने के लिए चार साल बाद कोर्ट में पहुंच गया. जज भी भौचक्के रह गए कि आखिर ये हुआ कैसे? वैसे विज्ञान और टेक्नोलॉजी की दुनिया में सब कुछ मुमकिन है.

जिसकी हत्या का चल रहा था केस, उसी ने कोर्ट में दी गवाही, जज भी रह गए हैरान!

जिसकी हत्या का केस, उसने दी गवाही. (Credit- Youtube)

जब से हमारी ज़िंदगी में विज्ञान आया है, कुछ न कुछ नया ही हमने हर रोज़ सीखा और देखा है. पहले तो उन चीज़ों को हमने हकीकत में देखा, जो हमारी कल्पना में थे और फिर ऐसी चीज़ें सामने आने लगीं, जो कल्पना में भी नहीं थीं. पहले लोग हवाई जहाज पर उड़ने तक के बारे में सिर्फ सोचते थे और अब हम मर चुके लोगों की आवाज़ भी दोबारा सुन सकते हैं और उन्हें देख सकते हैं. इस वक्त एक ऐसी ही घटना चर्चा में है, जो अमेरिका में हुई.

जिस इंसान की मौत का केस चल रहा था, वो अपने ही हत्यारे को मैसेज देने के लिए चार साल बाद कोर्ट में पहुंच गया. जज भी भौचक्के रह गए कि आखिर ये हुआ कैसे? वैसे विज्ञान और टेक्नोलॉजी की दुनिया में सब कुछ मुमकिन है. अमेरिका में एक 37 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके हत्यारे पर केस चल रहा था, इसी बीच खुद वो शख्स कोर्ट में गवाही देने के लिए पेश हो गया. ये देखकर कोर्ट में मौजूद सभी लोग दंग रह गए.

4 साल पहले हो गई थी हत्या
ये मामला अमेरिका के एरिज़ोना का है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में एक विवाद के बाद गैब्रियल होरकासिटास नाम के व्यक्ति ने क्रिस्टोफर पेल्की नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 50 साल के होरकासिटास को 2021 में 37 वर्षीय पेल्की की गोली मारकर हत्या करने के लिए दोषी पाया गया था. इसी दौरान मौत के चार साल बाद पेल्की ने कोर्ट में विक्टिम इम्पैक्ट स्टेटमेंट दिया. चौंकिए मत, ये स्टेटमेंट उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिया दिया. वे ग्रे बेसबॉल कैप, ग्रीन हुडी और दाढ़ी में आए और उन्होंने कोर्ट में मौजूद अपने हत्यारे और वहां मौजूद लोगों को अपना मैसेज दिया. पेल्की को इस तरह देखकर लोग दंग रह गए और उन्होंने उसकी बात ध्यान से सुनी.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल
पेल्की के AI वर्ज़न ने अपने हत्यारे से कहा कि ये शर्म की बात है कि हम एक-दूसरे से उन परिस्थितियों में मिले. किसी और ज़िंदगी में हम शायद दोस्त हो सकते थे. इसके बाद फिल्टर के ज़रिये उनकी एक जवानी की तस्वीर को फिल्टर के ज़रिये बूढ़ा होते हुए दिखाया गया. इसके बाद पेल्की के AI वर्ज़न ने कहा कि ये सबसे अच्छा है, जो मैं आपको दे सकता हूं. अगर बूढ़ा होने का मौका मिलता, तो मैं कैसा दिखता. उसने ये भी कहा कि बूढ़ा होना ज़िंदगी के लिए एक उपहार है, इसलिए इसे अपनाएं और झुर्रियों के बारे में सोचना बंद करें. कोर्ट में मौजूद जज टॉग लैंग पेल्की के इस डिजिटल अवतार से चौंके भी और काफी इम्प्रेस भी नज़र आए.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

जिसकी हत्या का चल रहा था केस, उसी ने कोर्ट में दी गवाही, जज भी रह गए हैरान!

Related Content

Mother of 23 year old son adopts reborn doll to cure her loneliness problems – काफी बड़ा हो गया था बेटा, अकेलापन महूसस कर रही थी महिला, अपनाई डॉल तब सुलझी समस्याएं, पति को लगा अजीब!

13 dead, 11 injured in trailer-truck collision in Raipur

शादी की दावत उड़ा रहे थे लोग, तभी होने लगी झमाझम बारिश, लोगों ने किया देसी जुगाड़, छोड़ी नहीं खाने की प्लेट

Leave a Comment