foreigner in red lehanga dances infront of tajmahal video : ताजमहल के सामने विदेशी महिला का लाल लहंगे में डांस वीडियो वायरल

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक विदेशी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खुद को लाल रंग के लहंगे (Woman in red lehanga) में ताज महल के आगे मज़े से नाच रही है. लोग उसे देखकर फिदा हो रहे हैं लेकिन वो उन्हें कह रही है कि भारत…और पढ़ें

ताजमहल के आगे लगी नाचने, फिर बोली विदेशी लड़की - 'मत आना भारत'

लाल लहंगे में ताजमहल के सामने नाची महिला. (Credit- naw.aria )

सोशल मीडिया के ज़माने में अब सरहदें कोई दीवार नहीं रह गई हैं. आपको सिर्फ अपने देश ही नहीं, बाहर के लोगों के वीडियो भी इंटरनेट के ज़रिये देखने को मिल जाते हैं. बहुत से विदेशी लोग भारत में घूमने आते हैं और वो यहां पर जो वीडियो बनाते हैं, वो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. एक ऐसी ही विदेशी महिला का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. वो अपने छोटे से वीडियो की वजह से वायरल हो चुकी है, जिसमें वो सुर्ख लाल लहंगे में नाच रही और देखने वाले उस पर दिल हार रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की दुनिया के अजूबों में शुमार ताजमहल के सामने खड़ी है. उसके अंदाज़ को देखकर लोग उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. आप भी ये दिलचस्प वीडियो ज़रूर देखिए, जिसमें विदेशी महिला विशुद्ध भारतीय कपड़े पहनकर ताजमहल के सामने घूम-घूमकर नाच रही है. अजीब तो ये है किउसने इसके साथ ही लिखा है – भारत कभी मत आना!

ताजमहल के आगे सुर्ख लहंगे में नाची महिला
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विदेशी महिला लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में सजी हुई है. उसके पास मैचिंग दुपट्टा भी है और वो ताजमहल के सामने इसी दुपट्टे को लहरा-लहराकर खूबसूरत अंदाज़ में घूम रही है. वीडियो पर आप इतने मोहित हो जाएंगे कि सिर्फ उसे देखते ही रह जाएं.

Related Content

13 dead, 11 injured in trailer-truck collision in Raipur

शादी की दावत उड़ा रहे थे लोग, तभी होने लगी झमाझम बारिश, लोगों ने किया देसी जुगाड़, छोड़ी नहीं खाने की प्लेट

India-Pakistan ceasefire LIVE updates: Drones spotted over Rajasthan’s Barmer, blackout continues in border districts

Leave a Comment