Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर तारा इंग्राम @taragivingjoyfully ने हाल ही में अपनी दिल्ली यात्रा से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो एक ऑटो रिक्शा में बैठी नजर आ रही हैं. जब वो अपने गणतव्य तक …और पढ़ें

ऑटो रिक्शा वाले ने किया दिल जीत लेने वाला काम. (फोटो: Instagram/@taragivingjoyfully)
भारतीयों की परंपरा में अतिथि देवो भव की भावना है. इसी वजह से बाहर से आने वाले लोग भी हमारे देश में आकर लोगों की सेवा-सत्कार की भावना से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. हाल ही में एक विदेशी महिला को भी ऐसा ही लगा जब वो दिल्ली में थी और वहां पर उसने ऑटो रिक्शा किया. महिला अपने गणतव्य तक पहुंच गई थी, पर उसके पास छुट्टे पैसे नहीं थे. उसने ऑटो वाले से कहा कि चेंज नहीं है, तो ऑटो वाले ने जो जवाब दिया, उसके जरिए उसने महिला का दिल जीत लिया और बदले में महिला ने उसे किराये से ज्यादा रुपये दिए.
इंस्टाग्राम यूजर तारा इंग्राम @taragivingjoyfully ने हाल ही में अपनी दिल्ली यात्रा से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो एक ऑटो रिक्शा में बैठी नजर आ रही हैं. जब वो अपने गणतव्य तक पहुंचती हैं, तो ऑटो वाले शख्स से बोलती हैं कि उनके पास चेंज नहीं, उन्हें चेंज की जरूरत है. तो ऑटो रिक्शे वाला तुरंत बोलता है, कोई बात नहीं, रहने दीजिए!
Leave a Comment