Funny viral video 2 men ask food bill at wedding reception – शादी में ऐसे कौन करता है? दो शख्स ने लिफाफा देने से पूछ लिया सवाल, भौंचक्के रह गए मेजबान!

Last Updated:

शादी के रिसेप्शन में दो शख्स ने फनी वीडियो बनाया है. वीडियो वायरल हो गया है. इस में दोनों ने शुगन के पैसे देते समय खाने का बिल पूछ कर मेजबानों को भौंचक्का ही कर दिया. लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार जवाब दिए हैं.

शादी में ऐसे कौन करता है? दो शख्स ने लिफाफा देने से पूछ लिया सवाल

शुगन के पैसे देते समय यह अजीब सवाल पूछा गया था. (तस्वीर: Instagram video grab)

शादी के मौके पर बहुत से फनी किस्से हो जाते हैं. पर कई बार कुछ मामलों में लोग कभी ये उम्मीद नहीं करते हैं कि मजाक होगा या कोई जानबूझ कर मजाक करेगा. वेडिंग रिसेप्शन के मौके पर शगुन का लिफाफे देने का मौका भी कुछ ऐसा ही होता है जहां मज़ाक की गुंजाइश भी नहीं होती है, लेकिन एक वायरल वीडियो में दो शख्स  ऐसा फनी मोमेट बना ही डाला. उन्होंने मेज़बानों से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं होती है. यह फनी वीडियो लोगों को भी बहुत पसंद आया है.

क्या क्या खाया था?
इस वीडियो में दो शख्स शादी की पार्टी में खाना खाने के बाद बाहर आ रहे थे. लौटते हुए एक ने दूसरे से कहा, “चल पैसे लिखवा दे यार!” फिर वह लिफाफा लेने वाले व्यक्ति से कहता है, “भाई साहब, दो गुलाबजामुन, एक चक्की, एक प्लेट रायता, एक प्लेट सब्जी दो पुड़ी, और पापड़ भी था क्या?” इस पर दूसरा कहता है, “हां यार भैया!”

कितना पैसा हुआ?
बात पूरी करते हुए पहला शख्स कहता है, “और थोड़ा बहुत पापड़ भी था, पैसा कितना हुआ?” किसी रेस्टोरेंट या ढाबे में खाने के बाद बिल पूछने के इस अंदाज पर वहां बैठे सभी लोग भौंचक्के हो जाते हैं. आमतौर पर लोग शादी में शगुन देने समय मजाक में खाने की प्लेट की खर्चे के हिसाब से से पैसे देने की बात करते हैं. लेकिन कभी कोई खुल्लम खुल्ला इस तरह से बोलता नहीं हैं. ना ही कभी रिसेप्शन के दौरान ही शुगन जमा करने वालों से कोई इस तरह की बातें करता है.

Related Content

NTR Collector sanctions tricycle to physically challenged person in one hour

बुजुर्गों का वीडियो बनाती थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बार-बार जाती थी थाईलैंड, वजह जान दंग रह गई पुलिस – Software engineer woman used to visit Thailand frequently fond of making video with old people jaisalmer police got stunned to see know reason

India, Pakistan agree not to fire a single shot

Leave a Comment