girl photo on social media stolen and misused : सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के खतरे: 19 साल की लियांग की कहानी

Last Updated:

हममें से ज्यादातर लोग अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालते ही हैं. कुछ लोग तो अपनी हर एक एक्टिविटी तक इंटरनेट पर अपडेट करते रहते हैं. हालांकि हममें से ज्यादातर लोगों को इसके खतरे के बारे में कुछ पता ही नहीं होता है. …और पढ़ें

सोशल मीडिया पर डाली फोटो, नर्क बन गई लड़की की ज़िंदगी, नहीं थी खबर!

लड़की की फोटो का हुआ गलत इस्तेमाल.

एक ज़माना था, जब लोग अपनी दुख भी अपने तक रखते थे और अपनी खुशियां भी. कुछ ही लोग होते हैं, जिन्हें वे अपने जीवन की हर उपलब्धि बताना चाहते थे. हालांकि हम दुनिया ऐसी हो चुकी है कि हर कोई अपनी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात हर किसी के सामने रखना चाहते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन इसे जानना चाहता है और कौन नहीं. इसकी वजह से कई बार ऐसा भी हो जाता है कि इस इंफॉर्मेशन का गलत उपयोग हो जाता है और हमें पता भी नहीं चलता.

हममें से ज्यादातर लोग अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालते ही हैं. कुछ लोग तो अपनी हर एक एक्टिविटी तक इंटरनेट पर अपडेट करते रहते हैं. हालांकि हममें से ज्यादातर लोगों को इसके खतरे के बारे में कुछ पता ही नहीं होता है. आज एक ऐसी लड़की की कहानी, जो आपको इंटरनेट के खतरे से रूबरू कराएगी. इस लड़की के साथ जो हुआ, वो किसी के साथ भी हो सकता है, इसलिए सोशल मीडिया से जुड़े खतरे को समझना हमारे लिए ज़रूरी है.

लड़की ने डाली रोते हुए फोटो
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल की लियांग सरनेम वाली लड़की हेलॉन्गजियांग प्रोविंस में रहती है. वो यूनिवर्सिटी में फर्स्ट इअर की छात्रा है. उसने दो साल पहले एक नॉवेल पढ़ने के बाद अपनी रोते हुए तस्वीर डाल दी. उसने ये लिखकर तस्वीर डाली कि नॉवेल इतना दुखांत है कि उसे रोना आ गया. उसने उम्मीद नहीं थी कि उसकी ये पोस्ट उसे कितना नुकसान पहुंचाने वाली है. उसकी पोस्ट के साथ लगी हुई तस्वीर को अलग-अलग साइट्स ने अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए इस्तेमाल कर लिया. मैचमेकिंग साइट और ट्रैवेल एजेंसी के अलावा उसकी तस्वीर को अंतरंग संबंधों से जुड़े प्रोडक्ट बेचने वाली साइट्स ने भी इस्तेमाल कर लिया. इतना ही नहीं लड़की की तस्वीरें कुछ गंदी साइट्स तक भी पहुंच गई थीं.

दोस्तों ने बताया तो रह गई सन्न
लड़की को इस बात के बारे में कुछ भी नहीं पता था, जब तक कि उसके दोस्तों ने नहीं बताया कि उसकी तस्वीर का ऐसा इस्तेमाल हुआ है. लड़की ने कुछ लोगों को ये बात करते हुए भी सुना कि उसकी तस्वीर गंदी साइट्स पर मौजूद हैं. उसकी तस्वीर को धड़ल्ले से देखा गया और लाखों लोगों ने इस पर कमेंट भी किए. लड़की के शिकायत करने के बाद कुछ जगहों से उसकी तस्वीर हटाई गई. आखिरकार जब उसने पुलिस की मदद ली, तब मामला खत्म हो पाया. इस पर बात करते हुए लोगों ने कहा कि ये आज के डिजिटल युग की सबसे बड़ी समस्या है, जो लड़की के साथ हुआ.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

सोशल मीडिया पर डाली फोटो, नर्क बन गई लड़की की ज़िंदगी, नहीं थी खबर!

Related Content

Spoiler alert: New political parties spring up in poll-bound Bihar

Bollywood celebrates Mother’s Day: Kiara Advani, Anushka Sharma, Dia Mirza share love for moms

Mother of 23 year old son adopts reborn doll to cure her loneliness problems – काफी बड़ा हो गया था बेटा, अकेलापन महूसस कर रही थी महिला, अपनाई डॉल तब सुलझी समस्याएं, पति को लगा अजीब!

Leave a Comment