Viral video Medical shopkeepers called customers like vegetable market scene – सड़क किनारे लाइन से लगी थीं मेडिकल की दुकानें, ऐसे बुला रहे थे ग्राहक, जैसे हो सब्जी का हो बाजार!

Last Updated:

वायरल वीडियो में सड़क के किनारे लाइन से खुली मेडिकल दुकानों में रोचक नजारा दिखा. वहां के दुकानदार ग्राहक को ऐसे बुला रहे थे जैसे उनकी मेडिकल की नहीं बल्कि सब्जी की दुकान हो. इससे सब्जी बाजार जैसा माहौल बन गया. …और पढ़ें

सड़क किनारे लगी थीं मेडिकल दुकानें, ऐसे बुला रहे थे, जैसे हो सब्जी बाजार!

दुकानदारों के चिल्लाने के तरीके ने वीडियो को वायरल कर दिया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • मेडिकल दुकानों में सब्जी बाजार जैसा माहौल
  • दुकानदार ग्राहकों को सब्जी वालों की तरह बुला रहे
  • दुकानदारों ने चिल्लाने की हरकत का वीडजिोय वायरल

बाजार का हाल कभी भी बिगड़ सकता है. पर कहते हैं कि मेडिकल की दुकान ऐसी होती है कि वह कभी बंद नहीं हो सकती है. कोविड लॉकडाउन में भी में मेडिकल की सब कुछ बंद था, लेकिन मेंडिकल की दुकानें खुली रही थीं. आज भी मेडिकल की दुकान में किसी को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि कहीं ऐसी भी नौबत आई हो कि मेडिकल की दुकान वाले लोग ग्राहकों को वैसे ही बुला रहे हैं जैसे की हाट बाजार में सब्जी वाले लोगों को बुलाते हैं?  एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.

लाइन से दुकानें
वीडियो में हम एक भारत के किसी शहर के बाजार का हाल देखते हैं. यहां लाइन से एक दो नहीं बल्कि कई दुकानें दिखाई देती हैं. लेकिन खास बात ये होत है कि ये सारी की सारी मेडिकल की दुकानें ही हैं. इसमें सभी दुकानदार ग्राहक बुला रहे हें और उनके चिल्लाने से ऐसा लगा रहा है कि वह कोई सामान्य बाजार नहीं बल्कि सब्जी का बाजार है.

सभी बुला रहे बुजुर्ग को
ऐसा कमाल किसी और दुकान में नहीं बल्कि मेडिकल की दुकान में होता दिखाई दे रहा है. इसमें संयोग से  कोई दादा उन दुकानों के पास पहुंच गए हैं और उन्हें हर दुकान वाला अपने पास बुलाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में हमें थोड़ी देर के लिए लिए एक बुजर्ग आदमी भी खड़ा हुआ दिखता है.

Related Content

Ex-servicemen take out rally in Perambalur in support of armed forces

Salman Khan to Katrina Kaif: AI imagines Bollywood actors at Met Gala; pick your favourite

महाभारत के इस वीर योद्धा ने झारखंड की धरती पर छोड़ा अमिट निशान, जहां पत्थरों से बोलता है इतिहास! अनोखा प्रमाण

Leave a Comment