woman employee compared to darth vader of star wars wins compensation of 34 lakh rupees London weird news – ऑफिस में उड़ा मजाक, फिल्मी विलेन से हुई तुलना, महिला ने कर दिया केस, मिला 34 लाख का मुआवजा!

Last Updated:

ब्रिटेन की लॉर्ना रूक साल 2021 में नेशनल हेल्थ सर्विस के ब्लड और ट्रांसप्लांट सेक्टर में, ट्रेनिंग और प्रैक्टिस सुपरवाइजर के पद पर काम किया करती थीं. कंपनी में एक टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज होनी थी, जिसमें उन्हें स…और पढ़ें

ऑफिस में उड़ा मजाक, फिल्मी विलेन से हुई तुलना, महिला ने कर दिया केस!

महिला की तुलना एक साइंस फिक्शन फिल्म के विलेन से हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

ऑफिस में सहकर्मी अक्सर हंसी-मजाक करते हैं. हालांकि, ऑफिस के हंसी-मजाक वैसे नहीं हो सकते, जैसे आप दोस्तों से करेंगे. हमेशा एक दायरा बनाकर रखना पड़ता है. हाल ही में इंग्लैंड की एक महिला कर्मी के साथ उसके सहकर्मी ने मजाक किया. वो इतनी आहत हो गई कि उसने नौकरी छोड़ दी और कंपनी पर केस किया, जिसके बाद उसे मुआवजे में 34 लाख रुपये मिले. आप सोचेंगे कि उसने ऐसा क्या मजाक किया होगा…शख्स ने उस महिला की तुलना एक फिल्मी विलेन से कर दी थी!

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की लॉर्ना रूक साल 2021 में नेशनल हेल्थ सर्विस के ब्लड और ट्रांसप्लांट सेक्टर में, ट्रेनिंग और प्रैक्टिस सुपरवाइजर के पद पर काम किया करती थीं. कंपनी में एक टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज होनी थी, जिसमें उन्हें स्टार वॉर्स थीम का साइकोलॉजिकल टेस्ट लेना था. स्टार वॉर्स हॉलीवुड की बेहद चर्चित साइंस फिक्शन मूवी है. इस फिल्म के विलेन का नाम था डार्थ वेडर. वो दुनिया को खत्म करना चाहता था और उन लोगों को मार डालता था जो उसके ऑर्डर को नहीं मानते थे.

ऑफिस में हुआ अजीबोगरीब क्विज
इस टेस्ट के सवालों के जरिए प्रतिभागियों से ये जानना था कि वो कितने अंतर्मुखी हैं, उनका इंट्यूशन यानी अंतर्ज्ञान कैसा है, वो विचारों या भावनाओं पर ज्यादा निर्भर करते हैं और वो अपनी आसपास की दुनिया को कैसे देखते हैं. इन सवालों के जवाब देने पर उनकी तुलना स्टार वॉर फिल्म के 16 किरदारों में से किसी एक किरदार से की जानी थी. आसान शब्दों में कहें तो कंपनी पहले कर्मियों से उनके बारे में जानना चाह रही थी, फिर उनकी खूबियों को स्टार वॉर्स के किरदार की खूबी से मिलाकर उन्हें कोई एक किरदार का टाइटल देना चाह रही थी.

विलेन से हुई महिला की तुलना
इस क्विज में डार्थ वेडर को बेहद फोकस करने वाला शख्स बताया गया था जो टीम के बीच तालमेल को बेहतर कर सके. लॉर्ना ने खुद से अपना फॉर्म नहीं भरा, क्योंकि वो एक पर्सनल फोन कॉल करने के लिए बाहर चली गई थीं. पर जब वो लौटकर आईं, तो उन्होंने देखा कि उनके एक सहकर्मी ने उनकी तरफ से क्विज में भाग ले लिया और जवाबों को लिख दिया. उसने सबसे बताया कि जवाबों के आधार पर लॉर्ना को डार्थ वेडर बताया गया है.इस तुलना से लॉर्ना नाखुश हुईं और उन्हें ऐसा लगा कि ऑफिस में उनकी छवि बिगड़ गई है. उनका कहना है कि इस वजह से उन्होंने नौकरी भी 1 महीने बाद छोड़ दी.

महिला को मिला मुआवजा
बस फिर क्या था, महिला ने कोर्ट में केस किया और कहा कि इस तुलना से उनकी मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है और उनकी छवि को धूमिल किया गया है. कोर्ट ने भी इस बात को माना, हालांकि, कोर्ट ने ये नहीं माना कि इस वजह से ही उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी. कोर्ट ने माना कि महिला को मानसिक हानि हुई है. इस वजह से अब जाकर कोर्ट ने कंपनी द्वारा महिला को 40 हजार डॉलर (34 लाख रुपये से ज्यादा) का मुआवजा देने का आदेश पास किया.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

ऑफिस में उड़ा मजाक, फिल्मी विलेन से हुई तुलना, महिला ने कर दिया केस!

Related Content

Congress demands all-party meeting chaired by PM to discuss Indo-Pak situation

foreigner in red lehanga dances infront of tajmahal video : ताजमहल के सामने विदेशी महिला का लाल लहंगे में डांस वीडियो वायरल

Counting of votes for Assam panchayat polls begins amid tight security

Leave a Comment