GK: विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जिसकी जनसंख्या केवल 27 है? ज्यादातर लोगों को नहीं होगी जानकारी!

Last Updated:

Which country in the world has only 27 people: दुनिया के सबसे छोटे देश का नाम पूछे जाने पर ज्यादातर लोग वेटिकन सिटी का नाम लेते हैं. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो वेटिकन सिटी से…और पढ़ें

अगर कोई हमसे दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में सवाल पूछता है, तो हम उसके जवाब में वेटिकन सिटी का नाम लेते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसे छोटे देश भी हैं, जिनकी आबादी बहुत ही कम है. वेटिकन सिटी उन देशों से कहीं ज्यादा बड़ा है.

अगर कोई हमसे दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में सवाल पूछता है, तो हम उसके जवाब में वेटिकन सिटी का नाम लेते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसे छोटे देश भी हैं, जिनकी आबादी बहुत ही कम है. वेटिकन सिटी उन देशों से कहीं ज्यादा बड़ा है. लेकिन इन देशों के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. असल में ये माइक्रोनेशन कहलाते हैं.

ऐसे में अगर आपसे पूछा जाए कि 27 लोगों की जनसंख्या वाला वो देश कौन है, तो आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. ऐसे में आपको बता दें कि यह छोटा सा देश इंग्लैंड के उत्तरी सागर में स्थित है. यहां अंग्रेजी भाषा बोली जाती है तथा मुद्रा सीलैंड डॉलर है. हालांकि, इस मुद्रा का प्रयोग विदेशों में नहीं किया जाता. हालांकि, जो कोई भी इस देश की जनसंख्या के बारे में सुनता है, वो हैरान हो जाता है. उसे यकीन ही नहीं होता कि ऐसा भी कोई देश है, जहां की आबादी मात्र 27 लोगों की है.

ऐसे में अगर आपसे पूछा जाए कि 27 लोगों की जनसंख्या वाला वो देश कौन है, तो आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. ऐसे में आपको बता दें कि यह छोटा सा देश इंग्लैंड के उत्तरी सागर में स्थित है. यहां अंग्रेजी भाषा बोली जाती है तथा मुद्रा सीलैंड डॉलर है. हालांकि, इस मुद्रा का प्रयोग विदेशों में नहीं किया जाता. हालांकि, जो कोई भी इस देश की जनसंख्या के बारे में सुनता है, वो हैरान हो जाता है. उसे यकीन ही नहीं होता कि ऐसा भी कोई देश है, जहां की आबादी मात्र 27 लोगों की है. लेकिन यह बिल्कुल सच है.

अब आप सोच रहे होंगे कि वो देश कौन सा है, तो आपको बता दें कि उसका नाम सीलैंड है. इसे माइक्रो नेशन का अपना झंडा, राजधानी, पासपोर्ट, मुद्रा, अपने राजा-रानी और लोग हैं. यह वास्तव में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल किया गया एक बंदरगाह है. ब्रिटिश सेना ने जर्मन सेना को पीछे हटाने के लिए इसका निर्माण किया था, जिसे बाद में परित्यक्त घोषित कर दिया गया. हालांकि, माइक्रो नेशन होने की वजह से इस देश को अन्य देशों से मान्यता नहीं मिली हुई है.

अब आप सोच रहे होंगे कि वो देश कौन सा है, तो आपको बता दें कि उसका नाम सीलैंड है. इसे माइक्रो नेशन का अपना झंडा, राजधानी, पासपोर्ट, मुद्रा, अपने राजा-रानी और लोग हैं. यह वास्तव में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल किया गया एक बंदरगाह है. ब्रिटिश सेना ने जर्मन सेना को पीछे हटाने के लिए इसका निर्माण किया था, जिसे बाद में परित्यक्त घोषित कर दिया गया. हालांकि, माइक्रो नेशन होने की वजह से इस देश को अन्य देशों से मान्यता नहीं मिली हुई है. लेकिन इनका अस्तित्व आज भी है.

2 सितम्बर 1967 को ब्रिटिश नागरिक मेजर पैडाज रॉय बेट्स और उनका परिवार इस जगह का मालिक बन गया. इसके बाद उन्होंने इसे एक स्वतंत्र माइक्रो नेशन घोषित कर दिया. यहां अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों ने शासन किया है. 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स को यहां का राजा घोषित किया गया और उनकी मृत्यु के बाद अब उनके बेटे माइकल यहां के शासक बन गए हैं. यद्यपि दुनिया के किसी भी देश ने अभी तक सीलैंड को मान्यता नहीं दी है, लेकिन किसी ने उनका विरोध भी नहीं किया है. ऐसे में 'सीलैंड रियासत' को दुनियाभर में एक माइक्रोनेशन के रूप में जाना जाता है.

2 सितम्बर 1967 को ब्रिटिश नागरिक मेजर पैडाज रॉय बेट्स और उनका परिवार इस जगह का मालिक बन गया. इसके बाद उन्होंने इसे एक स्वतंत्र माइक्रो नेशन घोषित कर दिया. यहां अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों ने शासन किया है. 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स को यहां का राजा घोषित किया गया और उनकी मृत्यु के बाद अब उनके बेटे माइकल यहां के शासक बन गए हैं. यद्यपि दुनिया के किसी भी देश ने अभी तक सीलैंड को मान्यता नहीं दी है, लेकिन किसी ने उनका विरोध भी नहीं किया है. ऐसे में ‘सीलैंड रियासत’ को दुनियाभर में एक माइक्रोनेशन के रूप में जाना जाता है.

ऐसे में अगर आपसे कोई पूछे कि 27 लोगों की आबादी वाला देश कौन सा है, तो आप सीलैंड का नाम ले सकते हैं. अगर कोई अधिकृत तौर पर सबसे छोटे देश के बारे में पूछे तो फिर वेटिकन सिटी उसका सही जवाब होगा.

ऐसे में अगर आपसे कोई पूछे कि 27 लोगों की आबादी वाला देश कौन सा है, तो आप सीलैंड का नाम ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रखना होगा कि ये एक माइक्रो नेशन है. यानी वो देश, जिसने खुद को राष्ट्र घोषित किया. अपनी करेंसी निकाली, राष्ट्रीय ध्वज बनाया. लेकिन असल में इसे दूसरे देशों ने मान्यता नहीं दी. ऐसे में अगर कोई अधिकृत तौर पर सबसे छोटे देश के बारे में पूछे तो फिर वेटिकन सिटी उसका सही जवाब होगा.

homeajab-gajab

GK: वो कौन सा देश है, जिसकी जनसंख्या केवल 27 है? ज्यादातर लोग नहीं जानते

Related Content

Telangana Deputy CM seeks cooperation of banks to achieve Rajiv Yuva Vikasam targets

unique love story of sikar old couple people think laila majnu

Odisha CM asks officials to include widowed women under ‘Mukhya Mantri Kanya Vivah Yojana’

Leave a Comment