Last Updated:
वायरल वीडियो में कई घटनाएं दिखती हैं जहां लोग मरते-मरते बचते हैं. इस देखकर एक तरफ तो कलेजा ही कांप उठता है, लेकिन फिर घटना एक तरह के फनी क्लिप भी लगती है. इसमें लोग गाड़ियों के एक्सिडेंट से लेकर कुदरती हादसे और…और पढ़ें

वीडियो में लोग बहुत ही अजीब तरीके से मौत को छू कर बचते दिखे हैं. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- वीडियो में लोग मरते-मरते बचे
- बाइक एक्सिडेंट में चालक सुरक्षित रहा
- पेड़ गिरने से शख्स बाल-बाल बचा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बहुत से तो बनाए हुए होते हैं. जिनमें लोग किसी तरह का हैरान करने वाली हरकतें करते हैं. वहीं कुछ ही वीडियो रियल स्टंट्स के होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें बनाने वाले करने की कोशिश कुछ कर रहे होते हैं और उनसे कुछ गड़ब़ हो जाती है और वीडियो फनी बन जाता है हम आपके लिए इस बार ऐसा अनोखा ही वीडियो लाए हैं. इस वीडियो में कई ऐसी घटनांए हैं जिसमें कुछ और ही सोचा गया था. पर आखिर में एक बड़ा हादसा होते होते रह जाता है. ऐसा लगता है कि इसमें दिख रहे लोग किस्मत वाले थे और मौत तो उन्हें छू कर निकल गई, पर घटना देखकर कलेजा कांप उठता है.
रॉकेट के तरह निकला कुछ
वीडियो में हमें एक के बाद के एक कई घटनाएं दिखाई देती हैं. इनमें हर घटना में कोई ना कोई बहुत ही दिलचस्प अंदाज में मरते मरते बचता हुआ दिख रहा है. पहली घटना में एक शख्स के कान के पास से रॉकेट जैसा कुछ निकलता दिखता है, वह तो एक इमारत के अंदर ही एक जगह बैठ कर चुपचाप अपना काम कर रहा था. तभी अचानक पीछे से भट्टी में से जलती हुई लकड़ी उसके पास से छोटा से रॉकेट की तरह निकलती है और वह हड़बड़ा कर गिर ही जाता है.
बाइक स्वाहा, पर चालक को कुछ नहीं हुआ
दूसरी क्लिप में एक शख्स अपनी गाड़ी को छोटी गली में से निकाल कर मेन रोड पर लाता है, तभी एक वैन उसकी बाइक से टकाराती है और बाइक छिटक कर टुकड़े टुकड़े होकर बिखर जाती है, लेकिन शख्स को बीच सड़क में पहुंचने के बाद भी बिलकुल भी कुछ नहीं होता है.

वीडियो देख कर साफ लगता है कि बचने वाले किस्मत के धनी थे. (तस्वीर: Instagram video grab)
पेड़ से बचे शख्स
वहीं तीसरी क्लिप में एक शख्स रोड़ पार करता हुआ फुटपाथ तक पहुंच जाता है पास में एक आदमी बाइक पार्क कर रहा होता है. फिर अचानक पेड़ ऐसे गिर जाता है कि गाड़ी और उसका चालक तो बीच में सही सलामत बच जाते हैं. और फुटपाथ पहुंचा शख्स भी जरा सी दूरी से पेड़ के नीचे आने से रह जाता है. वीडियो में इस तरह की दो और भी क्लिप हैं.
वाहनों से बचती जानें
एक चौराहे से ठीक पहले एक शख्स का दोपहिया वाहन फिसल जाता है और वह खुद फिसलता हुआ रोड पार कर जाता है. लेकिन एक कार गुजर जाती है शख्स भी फिसलता हुआ रोड पार कर जाता है. लेकिन पीछे वाली कार उसके पार होने के बाद ही निकलती है. इसी तरह से दो और क्लिप में भी लोग किसी वाहन से टकराते हुए बचते दिखते हैं.
Leave a Comment