Viral video Young man welcoming Mother at Airport Beaten by her – एयरपोर्ट पर फूलों से स्वागत करने अम्मी के पास जैसे ही पहुंचा शख्स, मां ने उसकी चप्पल से कर दी पिटाई!

Last Updated:

एयरपोर्ट पर एक युवक बहुत ही उत्साह से मां का स्वागत करने से पहुंचा. हाथ में गुलदस्ता और वी मिस्ड यू का बोर्ड लेकर पहुंचे बेटे को उम्मीद नहीं थी कि मां उसके साथ क्या करने वाली है. बेटे को देखते ही मां ने चप्पल …और पढ़ें

एयरपोर्ट पर स्वागत करने अम्मी के पास पहुंचा शख्स, मां ने चप्पल से की पिटाई

लड़के को उम्मीद नहीं थी कि मां इस तरह से उसके स्वागत का जवाब देगी. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • मां ने बेटे की एयरपोर्ट पर चप्पल से पिटाई की.
  • वीडियो को 1.87 करोड़ व्यूज़ मिले हैं.
  • लोगों ने मां को “हीरो मदर” बताया.

कहा जाता है कि बेटा कितना भी बड़ा हो जाए मां को बेटे के बारे में सब पता रहता है. सोशल मीडिया पर कई बार हम देखते हैं कि कोई मां अपने बच्चे की पिटाई कर रही है. पर हमें उसकी पूरी कहानी नहीं पता होती है कि आखिर उसकी ऐसा करने पर मजबूर कैसे हो गई. कई बार तो हमें यह बड़ी बात नहीं लगती, जब बच्चा बहुत छोटा हो. पर मां को कभी अपने जवान बेटे की पिटाई करते नहीं देखा जाता है. पर  एक अनोखे वीडियो में हमें ऐसा ही देखने को मिला है.  इसमें तो बेटे को भी उम्मीद नहीं होती है और मां उससे मिलते ही उसकी पिटाई कर देती हैं.

खुशी से स्वागत की तैयारी
इस वायरल वीडियो में हमें एक अजीब सा ही किस्सा देखने को मिला है. हम देखते हैं कि एक शख्स बहुत खुश होकर अपनी मां को एयरपोर्ट पर लेने आया है. उसने हाथ में बोर्ड भी ले रखा है जिस पर, “वी मिस्ड यू” यानी हमें आपकी की याद आ रही थी, लिखा है. शख्स के हाथ में फूलों का एक सुंदर सा गुलदस्ता भी है.

पर होने कुछ और ही वाला था
जैसी ही मां दरवाजे से अंदर घुसती है, वह मां के देख कर खुशी से फूला नहीं समाता है. वह तेजी से उनकी ओर जाता है. उसे बिलकुल उम्मीद नहीं होती है कि होने क्या वाला है. लेकिन मां का हाल कुछ और ही होता है. जैसे ही मां अपने बेटे को देखती है, उसके चेहरे के हावभाव बदल जाते हैं.

Viral Video, वायरल वीडियो, Mother and Son, मां और बेटा, Social Media, सोशल मीडिया, Airport Reunion, एयरपोर्ट मिलन

बेटे को देखते ही मां ने ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर डाली. (तस्वीर: Instagram video grab)

गुस्से से भर गई मां तो
बेटे को देखते ही मां गुस्से से भर जाती है और फौरन अपने पैर से चप्पल उतार कर हाथ में ले लेती है. पर जैसे ही बेटा पास में आता है वह उसे गुस्से में चिल्लाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर देती है. वहीं बेटा हक्का बक्का रह जाता है. वह इस हमले के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं होता है.  इस सब में उसके हाथ से गुलदस्ता गिर जाता है.

Related Content

Delhi HC closes case after Nishikant Dubey says he removed post against Mahua Moitra

Viral Video: मुंह बाए खड़ी थी महिला, लेकिन सामने वाला ने एक पान के लिए तरसा दिया

A rally with a deeper intent

Leave a Comment