Well full of poisonous snakes but three dogs fell into it see how snake charmer saved his life – मुरारी लाल ने कुएं में गिरे कुत्तों और सांपों को बचाया, वीडियो वायरल

Last Updated:

इस वीडियो में आप देखेंगे कि तीन कुत्ते कुएं में गिर जाते हैं, जिसमें दो सांप मौजूद हैं. इसकी खबर जैसे ही सांप पकड़ने में एक्सपर्ट संपेरे मुरारी लाल (Murari Lal) को मिलती है, वो मौत से खेलकर उनकी जान बचाने कुएं …और पढ़ें

जहरीले सांपों से भरा था कुआं, उसमें गिरे 3 कुत्ते, देखिए संपेरे ने कैसे बचाया!

देश में हर साल जहरीले सांपों के काटने की वजह से हजारों लोगों की मौत हो जाती है. बरसात के मौसम में तो ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ जाता है. कुछ लोग सर्पदंश के तुरंत बाद इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंच जाते हैं, तो कुछ लोग झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार इन सांपों का शिकार बेजुबान जानवर बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि मॉनिटर लिजार्ड के अलावा करैत, अजगर जैसे सांपों से भरे कुएं में तीन कुत्ते गिर जाते हैं. वो अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे होते हैं. लेकिन वो कब तक खुद को बचा पाते. ऐसे में इसकी सूचना जैसे ही सांप पकड़ने में एक्सपर्ट मुरारी लाल (@MurliWaleHausla24) को दी गई, वो जान पर खेलकर उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतर गए.

मुरारी लाल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुआं सूखा हुआ है, जिसके अंदर सांप से लेकर मॉनिटर लिजार्ड तक मौजूद हैं. लेकिन ये सांप कितने ज्यादा हैं, शुरू में इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है. लेकिन तभी उस कुएं में तीन कुत्ते गिर जाते हैं. उन्हें चोट तो नहीं लगती, लेकिन हालात देखकर पता चलता है कि वो काफी डरे हुए हैं. वो कभी सांप पर अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं, तो कभी सांप उनपर हमलावर होता है. मॉनिटर लिजार्ड भी कुत्तों को डरा रहा है, तो कुत्ते आपस में भी लड़ते दिखते हैं. लेकिन गांव के किसी शख्स की हिम्मत उन कुत्तों को बचाने की नहीं होती. ऐसे में इसकी सूचना मुरारी लाल (Murari Lal Snake Catcher) को मिलती है.

Related Content

ब्राह्मणों के आंगन में पली-बढ़ीं कर्नल सोफिया, ‘अम्मा’ खिलाती थीं खाना; गांव में आज भी साथ रहते हिंदू-मुस्लिम

Drones observed along IB in Jammu’s Samba, Punjab’s Jalandhar; officials say situation calm now

GK: विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जिसकी जनसंख्या केवल 27 है? ज्यादातर लोगों को नहीं होगी जानकारी!

Leave a Comment