Last Updated:
चैटजीपीटी से लोग अपने छोटे-बड़े कामों में मदद लेते हैं. कई बार उससे कई सवालों के जवाब भी मांग लेते हैं लेकिन इस महिला ने तो ChatGPT के कहने पर पति को तलाक दे दिया.

ChatGPT ने करा दिया तलाक.
एक वक्त में लोग हर काम खुद ही करते थे, अब ज्यादा से ज्यादा कामों के लिए हम मशीनों पर निर्भर रहते हैं. सिर्फ शारीरिक मेहनत के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक कार्यों के लिए भी हम अब मशीन का सहारा लेता है. सोचने-समझने का काम भी धीरे-धीरे कम्प्यूटर ही करता जा रहा है. तभी तो चैटबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड न सिर्फ बढ़ रही है बल्कि ये हमारी ज़िंदगी को काफी हद तक प्रभावित भी कर रहा है. आज एक ऐसी ही घटना हम आपको बताएंगे, जिसमें चैटजीपीटी ने महिला का घर ही तोड़ दिया.
ग्रीस में रहने वाली एक महिला ने तो हद ही कर दी. चैटजीपीटी से लोग अपने छोटे-बड़े कामों में मदद लेते हैं. कई बार उससे कई सवालों के जवाब भी मांग लेते हैं लेकिन इस महिला ने तो ChatGPT के कहने पर पति को तलाक दे दिया. हद तो ये हो गई कि ChatGPT की छोटी सी ट्रिक के बाद उसने जो बताया, महिला ने उस पर आंख बंद करके यकीन कर लिया. पति को यकीन ही नहीं हुआ और पत्नी ने घर पर वकील बुलवाकर तलाक के कागज बनवा डाले.
ChatGPT ने लगाई चुगली
हाल ही ग्रीक टीवी के मॉर्निंग शो To Proino में एक शख्स आया, जिसने ये पूरा वाक्या बताया. उसने बताया कि ChatGPT ने उसकी हंसती-खेलती ज़िंदगी में आग लगा दी. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा था, जिसमें कप में रखे कॉफी ग्राउंड्स का विश्लेषण करके ChatGPT शख्स के बारे में कुछ बताता है. टैसियोग्राफी के इस मॉडर्न ट्विस्ट को इस शख्स की पत्नी ने भी ट्राई किया. उसने अपने और पति के लिए कॉफी डाली और इसकी फोटो खींचकर ChatGPT से इसके विश्लेषण के लिए कहा. चैटबोट ने इसे देखने के बाद बताया कि पति का किसी और महिला से चक्कर चल रहा है. इतना सुनने के बाद वो गुस्से में आ गई और उसने इतना बड़ा फैसला ले लिया.
बैठे-बैठे हो गया तलाक
शख्स ने कहा कि वो ChatGPT की बातों पर हंस रहा था, लेकिन पत्नी ने इसे गंभीरता से ले लिया. उसने मुझे जाने की कह दिया और हमारे बच्चों को सीधे तौर पर कहा कि हम तलाक ले रहे हैं. थोड़ी ही देर में वकील का कॉल आ गया, तब शख्स को पता चला कि वाकई वो तलाक दे रही है. शख्स ने बताया कि ChatGPT ने कहा था कि वो किसी ऐसी महिला के बारे में सोचता है, जिसका नाम E से शुरू होता है. उसका रिश्ता उससे शुरू होने वाला है. वहीं पत्नी के कप को देखकर उसने बोला कि पति का पहले से ही चक्कर है. फिलहाल मामला कोर्ट में है.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
Leave a Comment