चीन में छुट्टी मनाने गए कपल का रिसेप्शन पर ब्रेकअप, प्रेमी की हरकत चर्चा में

Last Updated:

प्रेमी और प्रेमिका वेकेशन मूड में थे. छुट्टी मनाने के लिए वो एक होटल में पहुंचे लेकिन रिसेप्शन डेस्क पर ही कुछ ऐसा हो गया कि दोनों कमरे तक पहुंच ही नहीं पाए. इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोग च…और पढ़ें

छुट्टी मनाने होटल पहुंचे थे प्रेमी-प्रेमिका, हुआ कुछ ऐसा, धरे रह गए अरमान!

लड़की का फोन हुआ कनेक्ट, ब्वॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप.

जब भी हम किसी रिश्ते में होते हैं, तो एक-दूसरे के प्रति हमें विश्वास और भरोसा रखना होता है. अगर ये विश्वास ही नहीं हो, तो ऐसे रिश्ते के आगे बढ़ने का चांस खत्म सा हो जाता है. कई बार तो ये इतनी छोटी-छोटी बात पर होता है कि सुनकर आपको यकीन ही नहीं होता कि इतनी सी बात इस स्तर तक पहुंच सकती है. हालांकि कुछ ऐसा ही हुआ पड़ोसी देश चीन के एक कपल के साथ, जो गया तो था छुट्टी मनाने लेकिन हो गया उनका ब्रेकअप.

प्रेमी और प्रेमिका वेकेशन मूड में थे. छुट्टी मनाने के लिए वो एक होटल में पहुंचे लेकिन रिसेप्शन डेस्क पर ही कुछ ऐसा हो गया कि दोनों कमरे तक पहुंच ही नहीं पाए. इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोग चर्चा कर रहे हैं, तो शख्स की ब्वॉयफ्रेंड की जाहिलियत की. इस पूरे मामले को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि भला कोई ऐसा कैसे कर सकता है.

छोटी सी बात पर हुआ ब्रेकअप
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के चॉनंगक्विंग में रहने वाला एक कपल छुट्टी मनाने के लिए होटल पहुंचा था. दोनों अच्छे मूड में थे और उन्होंने अपने लिए एक रूम बुक किया था. कपल रिसेप्शन पर पहुंचा और उन्हें चेकइन करने के लिए अपना आईकार्ड देना था. चूंकि प्रेमिका के पास आईकार्ड नहीं था, वो फोन में अपना डिजिटल आईकार्ड ढूंढने लगी. जैसे ही उसने अपना फोन उठाया, प्रेमिका का फोन खुद ब खुद होटल के वाई फाई से कनेक्ट हो गया. इसी बीच प्रेमी ने देख लिया कि प्रेमिका का फोन ऑटो कनेक्ट हुआ है और उसे उस पर शक हो गया. छुट्टियां मनाना छोड़, दोनों रिसेप्शन पर ही झगड़ने लगे. लड़की लाख समझाती रही कि वो पहली बार यहां आई है, लेकिन प्रेमी ने उसका भरोसा ही नहीं किया और दोनों का ब्रेक अप हो गया.

लोगों ने लड़के को सुनाई खरी-खोटी
लड़की खुद भी परेशान थी कि ऐसा हुआ कैसे. उसने जब अपने दोस्तों को इस घटना के बारे में बताया तो उन्होंने उसे ही गलत समझा. शर्मिंदा हो चुकी लड़की ने जब बाद में पता किया तो समझ में आया कि ये आखिर हुआ कैसे. दरअसल वो पहले जिस होटल में काम करती थी, उसका भी यूज़रनेम और पासवर्ड वही था, जो इस होटल का था. यही वजह थी कि उसकी पुरानी हिस्ट्री के मुताबिक वाईफाई का पासवर्ड और यूज़रनेम कनेक्ट हो गया. उसने अपने प्रेमी को ये बात बताने की कोशिश भी की लेकिन उनका रिश्ता दोबारा जुड़ नहीं सका और लड़के ने उसकी कोई बात नहीं सुनी. लोगों ने इस घटना को जानने के बाद लड़की के प्रेमी के रिएक्शन को गलत ठहराया. वहीं एक यूज़र ने लिखा कि वो उससे पहले किसी को भी डेट कर सकती थी.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

छुट्टी मनाने होटल पहुंचे थे प्रेमी-प्रेमिका, हुआ कुछ ऐसा, धरे रह गए अरमान!

Related Content

When will universe end Scientists Predict New but much Smaller Estimate – ‘जो पहले बताई गई थी, उससे कहीं कम है ब्रह्माण्ड की उम्र’, नई रिसर्च ने वैज्ञानिकों को सकते में डाला!

Five teams formed to solve holy books burning case in Belagavi

खरगोश या बत्तख, पहले क्या दिखा? वैज्ञानिकों ने बताई ऑप्टिकल इल्यूजन की सच्चाई

Leave a Comment