cbse results 2025 funny memes viral on social media cbse class 10 result cbse class 12 result viral – CBSE ने जारी किए रिजल्ट, उधर स्टूडेंट्स में खुशी की लहर, इधर मजेदार मीम्स से पट गया सोशल मीडिया!

Last Updated:

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल होने लगे हैं. हम आपके लिए कुछ चुनिंदा, मगर जबरदस्त मीम्स लेकर आए हैं जो वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर आप…और पढ़ें

CBSE ने जारी किए रिजल्ट, उधर छात्रों में खुशी की लहर, इधर मजेदार मीम्स वायरल

सीबीएसई नतीजों के बाद गजब के मीम्स वायरल हो रहे हैं.

CBSE ने 13 मई को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अबकी बार 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी 10वीं में पास हुए हैं जबकि 93.15 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 12वीं में जीत का डंका बजाया है. उधर स्टूडेंट्स अपने अंक देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, इधर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल होने लगे हैं. हम आपके लिए कुछ चुनिंदा, मगर जबरदस्त मीम्स लेकर आए हैं जो वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

सबसे पहला और मजेदार मीम जो वायरल हो रहा है, वो @RoflGandhi_ ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. एक तरफ भारत-पाक टेंशन के बीच सीजफायर की न्यूज ने लोगों को हैरान किया था, वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ने ये बताकर सभी को चौंकाया कि उनकी वजह से ये टेंशन खत्म हुई. अब जब ट्रंप ने इतनी बड़ी घोषणा कर ही दी है, तो मीम आर्मी ने उन्हीं से 12वीं परीक्षा के नतीजों के आने की घोषणा करवा दी. ये एक फेक फोटो है, मगर लोगों को बहुत गुदगुदा रही है.

Related Content

Leaf Insect Natures Amazing Camouflage Bug That Looks Like a Leaf – अगर करेंगे पत्तियां समझने की भूल, अगले ही पल डर जाएंगे! क्योंकि असलियत है कुछ और

Congress seeks Prime Minister’s clarification over U.S. claims of mediation

CBSE board results 2025 in pics, students of Class 12 celebrate after declaration of result

Leave a Comment