Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर शिवम सैनी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ लोग मॉल के एक मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने पहुंचे. ये सारे ही दोस्त हैं और आप भी जानते होंगे कि जब दोस्त एक साथ मॉल या सिनेमा हॉल पहुंच…और पढ़ें

सिनेमा हॉल में दोस्तों ने किया गजब का फ्रॉड. (फोटो: Instagram/shivamsaini454758)
सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न खाने से अच्छा है कि आप भूखे पेट ही फिल्म देख लें और फिर बाहर जाकर खाना खा लें. उसके पीछे की वजह ये है कि सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न इतना महंगा मिलता है कि वो 1 टिकट के दाम से भी ज्यादा कीमती होता है. अगर परिवार के 3-4 लोग फिल्म देखने पहुंच जाएं, तब तो फिर पैसे खर्च करने वाले व्यक्ति को एक से ज्यादा डिब्बे खरीदने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है. पर कुछ लोग जुगाड़ू होते हैं और सिनेमा हॉल वालों को ही चूना लगा देते हैं. ऐसा ही कुछ दोस्तों ने भी किया, जिन्होंने सिनेमा हॉल वालों को चूना लगाया और सस्ते में बकेट खरीद ली. सस्ते में इसलिए क्योंकि उन्होंने एक ही बकेट को इतनी बार रीफिल करवाया कि उसकी कीमत काफी सस्ती हो गई.
इंस्टाग्राम यूजर शिवम सैनी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ लोग मॉल के एक मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने पहुंचे. ये सारे ही दोस्त हैं और आप भी जानते होंगे कि जब दोस्त एक साथ मॉल या सिनेमा हॉल पहुंचते हैं तो मौज-मस्ती होना तय है. इन दोस्तों ने भी मिलकर मल्टिप्लेक्स वालों को चूना लगा दिया. इसके लिए उन्होंने सबसे पहले एक पॉपकॉर्न बकेट खरीदा जिसकी कीमत 780 रुपये थी.
Leave a Comment