Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर एश्वर्या (@eat.with.aishwarrya) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो चीन के एक सार्वजनिक शौचालय में पहुंची हैं. उन्हें ये देखकर हैरानी हुई कि टॉयलेट में दरवाजे नहीं हैं.

चीन के पब्लिक टॉयलेट में पहुंचकर लड़की हैरान हो गई. (फोटो: Instagram/@eat.with.aishwarrya)
चीन अपनी आधुनिकता और तकनीक के लिए प्रसिद्ध है. चीन से जुड़े वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग चीन की अनोखी तकनीक, हाई स्पीड ट्रेनें, कामों को आसान करने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जाता है. पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चीन से जुड़े एक ऐसे पहलु के बारे में दिखाया गया है, जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं. एक इंडियन लड़की चीन के पब्लिक टॉयलेट में जाती है और वहां उसे ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जो कभी भारत के सार्वजनिक शौचालयों में भी नहीं देखने को मिलता है.
इंस्टाग्राम यूजर एश्वर्या (@eat.with.aishwarrya) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो चीन के एक सार्वजनिक शौचालय में पहुंची हैं. एश्वर्या एक फूड क्रिटिक हैं जो दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर वहां के रेस्टोरेंट्स का खाना खाती हैं और दुनिया को बताती हैं कि उसका स्वाद कैसा है और उन्हें वहां जाना चाहिए या नहीं. हाल ही में उन्होंने चीन का एक वीडियो पोस्ट किया, मगर इस वीडियो में वो एक रेस्टोरेंट में नहीं, पब्लिक टॉयलेट में हैं.
Leave a Comment