indian man sit on road with placard ask money to buy land in pakistan jaipur funny challenge viral video – ‘पाकिस्तान में जमीन लेनी है!’ हाथ में तख्ती लिए रोड पर बैठा शख्स, संदेश पढ़कर लोगों ने भर-भरकर दिए पैसे

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर मोनू जयपुर में रहते हैं. वो एक कंटेंट क्रिएटर हैं और अक्सर शहर के अलग-अलग इलाकों में हाथों में तख्ती लिए नजर आ जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो एक तख्ती लिए भीड़भाड…और पढ़ें

'पाकिस्तान में जमीन लेनी है!' हाथ में तख्ती लिए रोड पर बैठा शख्स!

शख्स पाकिस्तान में जमीन खरीदने के उद्देश्य से रोड पर निकला. (फोटो: Instagram/pinkcity.monumeena)

भारत-पाकिस्तान के बीच हाल में हुए विवाद के बाद से ही पूरा भारत, पाकिस्तान की तबाही की मांग कर रहा है. सीजफायर भले हो गया हो, पर अभी भी लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए. पाकिस्तान को नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर्स भी अलग-अलग ढंग से देश और वहां की आवाम को ट्रोल करने में लगे हैं. हाल ही में एक शख्स ने तो गजब ही कर दिया. वो हाथ में तख्ती लिए रोड पर बैठ गया. उसपर लिखे संदेश को पढ़कर लोगों ने उसे भर-भरकर पैसे दिए. उसपर लिखा था- ‘पैसे चाहिए, पाकिस्तान में जमीन लेनी है!’

इंस्टाग्राम यूजर मोनू जयपुर में रहते हैं. वो एक कंटेंट क्रिएटर हैं और अक्सर शहर के अलग-अलग इलाकों में हाथों में तख्ती लिए नजर आ जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो एक तख्ती लिए भीड़भाड़ वाली रोड पर मौजूद हैं. वो उसे लेकर जमीन पर बैठ जाते हैं. तख्ती पर लिखा है- ‘पैसे चाहिए, पाकिस्तान में जमीन लेनी है!’ जहां पाकिस्तान की बात आती है, भारतीय बेहद सक्रीय हो जाते हैं, और जब बात पड़ोसी मुल्क को नीचा दिखाने की हो, या फिर उसे भारत के अधीन करने की हो, तब तो हम और भी ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं.

Related Content

Thiruvananthapuram nudged to second in Class XII results, shares honours at the top in Class X

बाप रे बाप! यूपी में ई-रिक्शा पर सवार हुई 22 सवारियां, मिनी बस भी हुई फेल, वीडियो देख हर कोई हैरान

Flights connecting 6 airports to resume progressively on May 14: IndiGo

Leave a Comment