इस शहर के लोग हैं सबसे अधिक धोखेबाज, शादी के बाद चलाते हैं चक्कर, यहां से लीक हो गया आंकड़ा

Last Updated:

आपने डेटिंग साइट्स के बारे में सुना होगा. टिंडर जैसे डेटिंग ऐप्स कुंवारों को उनका पार्टनर दिलवाते हैं. लेकिन क्या आपने ग्लीडन का नाम सुना है? ये ऐप शादीशुदा लोगों को डेटिंग की सुविधा देता है.

इस शहर के लोग हैं सबसे अधिक धोखेबाज, शादी के बाद चलाते हैं चक्कर

शादीशुदा लोगों को डेटिंग का मौका देता है ये ऐप (इमेज- फाइल फोटो)

एक समय था जब लोगों को सच्चा प्यार उनके गली-मोहल्लों में मिल जाया करता था. तब एक पड़ोसी को बगल वाले घर में ही उसका प्यार दिख जाया करता था. उसके बाद घर की छत से अपने प्यार को निहारने का दौर शुरू होता था. उसके बाद स्कूल-कॉलेज में भी लोगों को अपना पार्टनर मिल जाता था. लेकिन एक समय ऐसा आया जब लोग सामने से किसी को पसंद करने की जगह डेटिंग ऐप्स का सहारा लेने लगे. इन ऐप्स पर लोग अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर मैच का इंतजार करते हैं.

कई तरह के डेटिंग ऐप्स कुंवारों को प्यार दिलवाने का भरोसा देते हैं. टिंडर जैसे डेटिंग ऐप्स पर हजारों-लाखों कुंवारे मौजूद हैं जो सच्चे प्यार की तलाश करते नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे ऐप्स भी हैं लोगों को भी पत्नी से इतर दूसरे पार्टनर के साथ रोमांस करने का मौका देते हैं. जी हां, ग्लीडन ऐसा ही एक ऐप है. इस ऐप ने अपने डाटा के आधार पर अब खुलासा किया है कि भारत का वो कौन सा शहर है, जहां शादीशुदा लोग सबसे ज्यादा धोखा देते हैं. आइये आपको बताते हैं ऐप की लिस्ट के टॉप पांच शहर.

दिल्ली नहीं है टॉपर
खबर पढ़कर शायद आप भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिल्ली का ही नाम सोचेंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. टॉप पांच की लिस्ट में दिल्ली तो है लेकिन सबसे ऊपर नहीं. दिल्ली का नाम चौथे नंबर पर है. इसमें पांचवा नंबर है पुणे का. इसके बाद दिल्ली, तीसरे पर आता है कोलकाता. उसके ऊपर है मुंबई और सबसे ऊपर आता है बैंगलोर. इन शहरों में रहने वाले शादीशुदा लोग अपने पार्टनर के अलावा भी नया पार्टनर तलाशने के लिए ग्लीडन पर एक्टिव रहते हैं.

Related Content

PM SHRI Kendriya Vidyalaya Sattenapalli shines with 100 per cent pass rate in Class X exams

मुफ्त में आंखों का इलाज कर देगी ये तस्वीर, 29 सेकंड का है काम, पास हुए तो बच जाएंगे डॉक्टर के पैसे!

Nagamohan Das Commission urged to consider Bhovis as a caste instead of sub-caste

Leave a Comment